एलडेको ग्रीन मीडोज़ सोसायटी ग्रेटर नोएडा में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन
एलडेको ग्रीन मीडोज़ सोसायटी ग्रेटर नोएडा में दिनांक 21 और 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को अपनी सोसाइटी में बड़े ही घूम धाम से मना रही हैI इस धार्मिक सेवा का आगाज 13 जनवरी शनिवार को अन्न क्लश की स्थापना से शुरू हुआ, जिसके पश्चात रामभक्त एक मुट्ठी अन्न राम के नाम का कलश लेकर सभी सोसाइटी वासीओ के घर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव पर आयोजित होने जा रहे प्रसाद संकलन हेतु रामभक्तों से एक मुट्ठी अन्न लेने गये व राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण प्रसाद के साथ दिया जा रहा है स्वयं सेवकों ने सभी टोलियो के साथ आज 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को अन्न कलश यात्रा व सामूहिक खिचड़ी भोज पर सभी सोसाइटी वासीओ के साथ आनंद लिया ।
बहुत बड़ी संख्या में श्रदालु भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सेवा देने के लिये आतुर रहे और इस पावन कार्यक्रम के माध्यम से प्रभु श्रीराम के काज में सेवा कार्य में लगें। इस रामोत्सव एवं मकर शकांति के कार्यक्रम में श्री दिनेश भाटी बी जे पीमण्डल अध्यक्ष कासना मुख्य अतिथि रहे, श्री देवेन्द्र नागर जी अध्यक्ष इजीएम आरडबलुए ने उनका तिलक लगाकर स्वागत किया, श्री सचिन गोयल जी चेयरमैन एमएसएमई स्टार्टअप्स फोरम उत्तर प्रदेश ने उन्हें शोल उड़ाकर समान्नित किया।
पूरा माहोल राममय व जय श्री राम के नारों से गुंजायमान रहा। श्री अजय कटारिया जी, मनोज जैन जी, प्रिंस भाटी, पीके बंसल, अमित रॉय, बसंत बंसल, विष्णु शर्मा, चन्द्र मोहन कत्याल, विष्णु शर्मा , अश्वनी शर्मा श्रीमती कुशुम वसिष्ठ, श्रीमती अनीता कटारिया, श्रीमती शशि भाटी, श्रीमती शिप्रा गोयल, श्रीमती पूजा गर्ग, सीमा नागर, गरिमा अरोड़ा, रीतिका कपूर, शाक्षी शर्माअरुणा भाटी, रेणु शर्मा, आदि सेकड़ो की संख्या में राम भक्त मौजूद रहे।