अकादमी ऑफ बाल चिकित्सा सर्वाइकल कैंसर बचाव संबंधी साइकिल रैली का आयोजन
अकादमी ऑफ बाल चिकित्सा,गौतम बुद्ध नगर द्वारा सर्वाइकल कैंसर रोग तथा वैक्सीन द्वारा उससे बचाव संबंधी जानकारी के लिए एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. यह रैली ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी 3से होते हुए CRH अस्पताल पहुंची तथा यथार्थ अस्पताल पर समाप्त हुयी. रैली मैं ग्रेटर नोएडा के सभी शिशु रोग विशेषज्ञ जैसे डॉक्टर गोपाल मेहता, डॉक्टर अनुज जैन, डॉक्टर निशितोष, डॉक्टर जतिन डॉक्टर प्रदीप डॉक्टर कुशाग्र डॉक्टर दिलीप, इत्यादि उपस्थित रहे.
डॉक्टर सुभाष चंद्र अध्यक्ष तथा डॉक्टर गोपाल उपाध्यक्ष अकादमी ऑफ बाल चिकित्सा,गौतम बुद्ध नगर द्वारा एच पी वी रोग के बारे मैं जानकारी दी. डॉक्टर विनीत त्यागी, सचिव अकादमी ऑफ बाल चिकित्सा UP स्टेट ने वैक्सीन द्वारा इससे बचाव का व्याख्यान किया.
डॉक्टर वन्दना सिंह अध्यक्ष महिला उन्नति संस्थान , पश्चिम उत्तर प्रदेश ने महिलाओं के लिए एच पी वी टीकाकरण की आवश्यकता पर संबोधित किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉक्टर अनुज जैन ने अंत में सबका धन्यवाद व्यक्त किया ऐवम यह बताया की एच पी वी वैक्सीन सभी बाल्य रोग विशेषज्ञ के पास ग्रेटर नोएडा मैं उपलब्ध है .