कहीं दिवाली तो कहीं सरकारी छुट्टी, जानिए 22 जनवरी को क्या-क्या होगा
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी पूरी हो चुकी है। 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। दुनियाभर में मौजूद रामभक्त इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए बेताब हैं। देशभर के मंदिरों को इस दिन के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है।
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और अरुणाचल से लेकर अहमदाबाद तक, राम भक्तों के अंदर इस दिन को लेकर उत्साह है। भले ही श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने कुछ खास लोगों को ही 22 जनवरी को अयोध्या आमंत्रित किया है, लेकिन विभिन्न राज्यों में राज्य सरकार और राम भक्तों ने अलग-अलग तैयारियां की है। आइए जरा जानते हैं कि किस राज्य में राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर क्या-क्या तैयारियां की जा रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। इस दिन सभी शिक्षण संस्थाएं और सरकारी कार्यालय समेत अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।
वहीं, राज्य सरकार के अनुसार प्रदेश के सभी कार्यालयों में 22 से 26 जनवरी तक विशेष प्रकाश की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा सभी सरकारी इमारतों, स्कूल, कॉलेज को सजाया जाए।