कॉलेज की साईट हैक करने का मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाने में पेट्रोनेज कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट को हैक करने के आरोप में 7 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। हैक करने का आरोप कॉलेज पर अपना अधिकार होने का दावा करने वाले दूसरे गुट के लोगों पर लगा है। यह रिपोर्ट साइबर सेल कर जांच की रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी के निर्देश पर की गई है।
दरअसल, नॉलेज पार्क स्थित पेट्रोनेज कॉलेज पर दो गुट अपना अधिकार जता रहे हैं। एक गुट में कालू राम शर्मा हैं, जबकि दूसरे गुट में राकेश वर्मा, सी.के. दुर्गा, कमला वर्मा आदि लोग शामिल हैं। दोनों गुटों में यह विवाद 2007 से चल रहा है। कालू राम शर्मा का कहना है कि फर्जी पेपर तैयार करके राकेश वर्मा कॉलेज को कब्जाना चाहते हैं। मामला कोर्ट में चल रहा है। कालू गट का कहना है कोर्ट ने राकेश वर्मा को कॉलेज में प्रवेश करने और किसी भी तरह के अधिकार का इस्तेमाल करने पर रोक लगा रखा है। इसके बावजूद वर्मा गुट करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। उनका आरोप है कि वर्मा ने उनके कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट को हैक करके सूचनाएं चोरी की और और पैन कार्ड भी हैक कर लिया। इसकी शिकायत पर साइबर सेल ने जांच की और रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी थी। एसएसपी के निर्देश पर नॉलेज पार्क थाने में राकेश वर्मा, सी.के. दुर्गा, कमला वर्मा, शिव कुमार गुप्ता, अरुण कुमार यादव, अनुज, बलदेव कृष्ण के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। थाना इंचार्ज हंसराज भदौरिया ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है।