मां- नाबालिग बेटी के साथ मिल कर चलाती थी हनीट्रैप गैंग, मास्टरमाइंड समेत पांच गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा की कोतवाली सूरजपुर पुलिस ने मां और नाबालिग बेटी द्वारा चलाए जा रहे हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को जेल भेजा गया है, जबकि नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास लोगों से लूटे हुए 82 हजार रुपये, चार मोबाइल फोन, वैगन आर गाड़ी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और घरेलू सामान बरामद किया है.
पुलिस की गिरफ्त में खड़े फारूक, विष्णु उर्फ डमरू, कविता, हनी ट्रैप गैंग के सदस्य है. इसमे कविता इस गैंग की मास्टरमाइंड है जो पूजा और नाबालिग बेटी के साथ मिलकर इस गैंग को ऑपरेट कर रही थी. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी, कि एक महिला अपने साथियों के साथ मिलकर हनी ट्रैप गैंग बनकर लोगों को लूटने का काम कर रही है। पुलिस ने गैंग को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और एक पुलिसकर्मी को कविता से संपर्क करने को कहा और जब इस गिरोह के लोगों ने उसे लूटने का प्रयास किया तभी पुलिस टीम में तभी दबिश देक्र आरोपियों को दबोच लिया.
एडिशनल डीसीपी ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि इस गिरोह का मॉडस ऑपरेंडी ये था कि पहले यह गैंग शादीशुदा लोगों को लड़की से दोस्ती करने का प्रलोभन देते थे और फिर उसे दुष्कर्म की झूठे आरोप में फसाने की धमकी देकर लूटपाट करते थे. इस गैंग में शामिल विष्णु उर्फ डमरू श्रीवास्तव पीड़िता का वकील बनकर पहुंचता था और शिकार पर अपना शिकंजा कर देता था. यह गैंग 3 लोगों को अपना निशाना बना चुके था, जिनसे लगभग 5 लाख रुपये के करीब ऐंठ चुका था.