पुलिस की मौजूदगी में दबंगों ने सीटू कार्यकर्ता और जिलाध्यक्ष से की मारपीट: प्रदर्शन कर रहे थे सीटू कार्यकर्ता चौकी इंचार्ज को हटाने की मांग
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में हेलीकॉप्टर कंपनी के बाहर अपनी मांगों को लेकर सीटू यूनियन के कार्यकर्ता कर्मचारियों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान दबंगो ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसमें कई लोग घायलों हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
आपको बता दे कि सीटू यूनियन के कार्यकर्ता सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हेलीकॉप्टर कंपनी पर कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के विरोध में अपना प्रदर्शन कर रहे थे तभी वहां पर लोकल के कुछ स्थानीय दबंग आए और उन्होंने प्रोटेस्ट कर रहे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसमें कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आई हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
सीटू यूनियन के नेता रूपेश वर्मा ने बताया कि सभी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर कंपनी पहुंचे। दरअसल कंपनी ने बिना नोटिस दिए 31 लोगों को निकाल दिया था इसी को लेकर कंपनी पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन चल रहा था। प्रदर्शन में सीटू के जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा भी शामिल थे। जब यह लोग शांति से अपना धरना और प्रदर्शन कर रहे थे इसी दौरान कुछ दबंग आए और इन लोगों के साथ मारपीट करना शुरू कर दी।
जिला अध्यक्ष को भेजा गया अस्पताल मारपीट में हमारे कई कार्यकर्ता और गौतमबुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त भी चोटिल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। रूपेश वर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान जिस प्रकार से पुलिस की मौजूदगी में उनके साथ मारपीट की गई है। इसके बाद मारपीट करने वाले दबंगो और चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत की है, जिन्होंने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कहा कि कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और चौकी इंचार्ज की मौजूदगी में वहां पर आकर गुंडो ने मारपीट की।