सरिया और स्क्रैप माफिया रवि काना पर गौतमबुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों रुपए से ज्यादा की संपत्ति की गई सील, छोटे-बड़े 60 वाहन सीज
ग्रेटर नोएडा: स्क्रैप व सरिया माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना के खिलाफ रेप और गैंगस्टर एक्ट लगने के 24 घंटे भीतर ही पुलिस ने रवि काना की 100 करोड़ रुपये की संपत्ति को सीज कर दिया है।
गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई किए जाने के बाद कमिश्नरेट पुलिस ने स्क्रैप माफिया रवि काना की आर्थिक कमर पर बड़ा प्रहार किया है। मंगलवार की देर रात पुलिस ने दो थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए कुख्यात रवि काना की करीब 100 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को सीज कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद से रवि काना व उसके आकाओं में हड़कंप मच गया है।
सरिया एवं स्क्रैप के सबसे बड़े माफिया रवि काना के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। मंगलवार की देर रात थाना बीटा-2 पुलिस ने थाना ईकोटेक-1 क्षेत्र में स्थित पोबारी गांव में दबिश दी। पुलिस ने यहां करीब 5 करोड रुपये के स्क्रेप व 30 करोड़ रुपये की जमीन को सीज किया है। इसके अलावा थाना बिसरख क्षेत्र के चेरी काउंटी क्षेत्र में 5000 गज जमीन पर बने गोदाम को भी पुलिस ने सील किया है।
पुलिस ने 20 खाली ट्रक, स्क्रैप से लगे दो ट्रक को भी सीज किया है। पुलिस ने करीब 200 टन स्क्रैप तथा 10 लाख रुपये का सरिया भी सीज किया है। मौके से कई बड़े वाहनों के दस्तावेजों को भी पुलिस ने सीज किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस रवि काना द्वारा सरिया व स्क्रैप के अवैध कारोबार से कमाई गई संपत्ति का पता लगाने में जुटी हुई है। पुलिस उसके सभी ठिकानों तथा संपत्ति के बारे में गहनता से पड़ताल कर रही है। उधर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ताबड़तोड़ उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बीती देर रात पुलिस की टीमों ने उसके ठिकानों पर छापेमारी कमाई गई अवैध संपत्ति को सील किया है।