नकली नमक और चाय को टाटा कंपनी के रैपर में भरकर बेचने वाला गिरफ्तार

थाना दादरी पुलिस द्वारा नकली नमक व चाय को टाटा कम्पनी के रेपर मे भरकर बेचने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में नकली नमक व चाय, पैकिंग में प्रयुक्त सामान व टाटा ऐस गाड़ी बरामद।

पुलिस ने बताया दिनांक 03.01.2023 को थाना दादरी पुलिस द्वारा नकली नमक व चाय को टाटा कम्पनी के रेपर मे भरकर बेचने वाले 01 शातिर अभियुक्त तरुण जैन उर्फ तन्नु पुत्र राम जैन को रेलवे रोड दादरी से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से टाटा टी प्रीमियम के 12 कट्टे (खुले), टाटा नमक के 45 कट्टे (सील), टाटा नमक के 10 कट्टे (खुले) व टाटा टी प्रीमियम की खाली पैकिंग वाली 1490 पन्नी, टाटा नमक की खाली पैकिंग वाली 250 पन्नी, 01 मशीन सिलाई वाली, 01 मशीन पैकेट सील करने वाली, 01 मशीन वेट करने वाली व 01 टाटा ऐस गाड़ी रजि0 नं0 यूपी-16-ईटी 7290 बरामद हुई है।

अपराध करने का तरीका:

अभियुक्त द्वारा नकली नमक व चाय को टाटा कम्पनी के रेपर मे भरकर बेचना ।

*अभियुक्त का विवरणः*

तरुण जैन उर्फ तन्नु पुत्र राम जैन निवासी बडी मस्जिद वाली गली, दादरी, गौतमबुद्धनगर उम्र 32 वर्ष।

*बरामदगी का विवरणः*

1.टाटा टी प्रीमियम के 12 कट्टे (खुले)
2.टाटा नमक के 45 कट्टे (सील)
3.टाटा नमक के 10 कट्टे (खुले)
4.टाटा टी प्रीमियम की खाली पैकिंग वाली 1490 पन्नी
5.टाटा नमक की खाली पैकिंग वाली 250 पन्नी
5.01 मशीन सिलाई वाली
6.01 मशीन पैकेट सील करने वाली
7.01 मशीन वेट करने वाली
8.01 टाटा ऐस गाड़ी रजि0 नं0 यूपी-16-ईटी 7290

*पंजीकृत अभियोग का विवरणः*

मु0अ0सं0 02/2024 धारा 420 भादवि व 63/65 कॉपीराईट एक्ट थाना दादरी, गौतमबुद्धनगर।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः*

1.सुजीत कुमार उपाध्याय थानाध्यक्ष, थाना दादरी, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
2.उ0नि0 उमेश सैनी थाना दादरी, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
3.उ0नि0 रितेश कुमार, थाना दादरी, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
4.है0का0 विवेक कुमार थाना दादरी, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
5.का0 आकाश कुमार थाना दादरी, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।

*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*

यह भी देखे:-

फेसबुक पर दोस्ती, फिर बुलाकर करते थे ठगीः युवती समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
महिला पर चाकू से हमला
लखनऊ से गिरफ्तार हुआ छोटा राजन का ये शार्प शूटर, हथियारों का जखीरा बरामद
सावधान , शहर के ऑटो में घूम रहे हैं बदमाश, युवक को लूटा
गौतम बुद्ध नगर में अवैध शराब पर कड़ी कार्रवाई, 30 पौवे देशी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
ड्राइवर ने सुलगाई बीड़ी और गैस के टैंकर में .... पढ़ें पूरी खबर
शराब के नशे में युवक बना हैवान और दरिंदगी की हदें कर दी पार
मुठभेड़ के बाद एसटीएफ के हत्थे चढ़ा ईनामीबावरिया
अवैध हथियार सहित शातिर बदमाश गिरफ्तार
देह व्यापार के आरोप में कॉलगर्ल सहित सात गिरफ्तार
नोएडा में मोबाइल स्नेचिंग गैंग का पर्दाफाश, फेस-2 पुलिस ने 51 मोबाइल और चोरी की स्कूटी समेत दो शातिर...
पेचकस से वार कर युवक की हत्या करने के दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस एनकाउंटर में गैंग का सरगना समेत चार बदमाश ढेर , आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल
कोर्ट के आदेश पर 2500 लीटर अवैध शराब पर चला बुलडोजर, गड्ढा खुदवाकर मिट्टी में दबाई गई शराब
लिफ्ट देकर लूट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
सड़क हादसे मे आठ वर्षीय बच्ची की मौत