स्क्रैप माफिया राजकुमार नागर से बरामद लाखों की नगदी के बारे में जांच कर रहा है आयकर विभाग
गिरफ्तारी के समय 8 लाख 15 हजार, लाइसेंसी पिस्टल और फॉर्च्यूनर कार हुई थी बरामद
नोएडा । एक यवती के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में पकड़े गए स्क्रैप माफिया रवि काना के दाहिने हाथ राजकुमार नागर, उसके साथी विकास तथा आजाद के पास से पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर कार, लाइसेंसी पिस्टल तथा 8 लाख 15 हजार रुपए नगद बरामद किया है। पुलिस ने आयकर विभाग को भारी मात्रा में बरामद नकदी की जानकारी दी है। आयकर विभाग इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि सामूहिक बलात्कार के आरोप में पकड़ा गया राजकुमार नागर पुत्र बलराज कुख्यात स्क्रैप माफिया रवि का दाहिना हाथ था। रवि पर्दे के पीछे से काम करता था, जबकि राजकुमार नागर पूरे प्रदेश में स्क्रैप माफिया के रूप में चर्चित था।