मैत्रीपूर्ण रोमांचकारी क्रिकेट मैच में ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब ने पुलिस-प्रशासन को हराया
ग्रेटर नोएडा : आज शहर के एस्टर पब्लिक स्कूल में ग्रेटर नोएडा के क्रिकेट ग्राउंड पर ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब और गौतमबुद्ध नगर पुलिस- प्रसाशन के बीच हुए रोमांचक मैच में पत्रकारों की टीम ने पुलिस टीम को 24 रनों से हराया।
इससे पहले टॉस जीतकर प्रेस क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 196 रन बनाए। . एसएसपी लव कुमार ने लगातार 3 गेंदों पर पत्रकार टीम के प्रवीण सिंह, देवेंद्र शर्मा व उदित गोयल आउट कर हैट्रिक बनाया। प्रेस क्लब के बल्लेबाज़ भूपेश ठाकुर ने 72 नवीन भाटी ने 60 रनों का दिया योगदान ।
जवाब में पुलिस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी और मैच प्रेस क्लब के नाम रहा।
ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब ने बेहतरीन गेंदबाजी की। पुलिस टीम की ओर से खेल रहे लखनऊ एसटीएफ के सीओ राजकुमार मिश्रा ने 56 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा सीओ नोएडा राजीव सिंह, सीओ ट्रैफिक , सीओ दादरी निशांक शर्मा, एसडीएम जेवर, सिटी मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा राजेश वर्मा ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब की तरफ से टीम के कप्तान धर्मेंद्र चंदेल ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
इस मौके पर डीएम बी.एन सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को टॉफी देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर एडीएम विनीत कुमार, एसपी सिटी अरुण कुमार , एसपी ग्रामीण सुनीति आदि अधिकारी, मीडियाकर्मी मौजूद रहे।