अल्फा 1 शिवमहापुराण कथा : हमेशा ब्रह्माचारी रहे हनुमानजी को करना पड़ा था सूर्यपुत्री सुर्वचला से विवाह : आचार्य शिवकुमार रामनुजाचार्य जी (वृन्दावन वाले)
ग्रेटर नोएडा : सेक्टर अल्फा -1 सेक्टर स्थित शिव मंदिर के सामने चल रहे शिवमहापुराण कथा के छठवें दिन कथा व्यास आचार्य शिवकुमार रामनुजाचार्य जी (वृन्दावन वाले) ने अपने मुखारविन्द से शिवमहापुराण कथा में हनुमान जी के जन्म की कथा, सूर्यपुत्री सुर्वचला से उनका विवाह , दुर्वासा ऋषि का चरित्र का वर्णन, अमरीश की कथा , ज्योतिर्लिंग सोमनाथ , मलिकार्जुन की कथा का वर्णन किया। इधर शिव तांडव नृत्य पर श्रद्धालु झूम उठे।
आज के कथा की शुरुआत हनुमान जी के जन्म से हुई।
कथा वाचक आचार्य शिवकुमार रामनुजाचार्य जी (वृन्दावन वाले) ने कथा में बताया कि शिव महापुराण और पराशर संहिता में हनुमान जी के शादी का उल्लेख मिलता है।
हनुमानजी एक बाल ब्रह्मचारी और रामभक्त के रूप में पूजे जाते हैं, यह सभी जानते हैं। मगर क्या वे अविवाहित थे, यह शायद पूरी तरह सच नहीं है। पौराणिक कथाओं में बजरंगली की पहली पत्नी और सूर्य पुत्री सुवर्चला का उल्लेख है। कहा जाता है कि रुद्रावतार हनुमानजी सूर्य के शिष्य थे। ऐसे में सूर्यदेव को उन्हें नौ विद्याओं का ज्ञान देना था। पांच विद्याएं तो हनुमानजी सीख चुके थे, लेकिन बाकी चार सिर्फ कोई विवाहित ही सीख सकता था। ऐसे में सूर्यदेव ने हनुमानजी को विवाह के लिए मनाया। इसके लिए अपनी बेटी सुवर्चला को चुना। बताया जाता है कि सुवर्चला सदैव तपस्या में लीन रहती थीं। अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए हनुमानजी को सुवर्चला से विवाह करना पड़ा। इस विवाह के बाद सुवर्चला सदा के लिए तपस्या में रत हो गईं।
कथा के समापन पर आरती और प्रसाद का वितरण किया गया।
विजय शर्मा ने बताया कथा रोजाना 31 दिसंबर तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। 1 जनवरी को 12 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर विजय शर्मा, जितेन्द्र भाटी, एल.पी. गुप्ता, शेरसिंह भाटी, सुभाष अग्रवाल, पवन शर्मा और भारी संख्या में महिला श्रद्धालु मौजूद रहीं।