लूटपाट करने वाले गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध
ग्रेटर नोएडा । गैंग बनाकर लूटपाट और चोरी की वारदातें करने वाले गिरोह के दो लोगों को थाना बिसरख पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत निरूद्ध किया है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि गैंग बनाकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट और चोरी की वारदातें करने वाले गैंग के सरगना दीपक भड़ाना तथा उसके सहयोगी भूपेंद्र उर्फ़ बिट्टू को गैंगस्टर एक्ट के तहत निरूद्ध किया गया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों को बिसरख पुलिस ने कुछ समय पूर्व गिरफ्तार किया था। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन बदमाशों ने अपराध के रास्ते कितनी सम्पत्ति बनाई है। उन्होंने कहा कि उनके संपत्ति को भी कुर्क किया जाएगा।