गौतमबुद्ध नगर की ज़िला रोल बॉल बालक व बालिका टीम का गठन
गौतमबुद्ध नगर की ज़िला रोल बॉल बालक व बालिका टीम का गठन हो गया है । ये टीम आगरा में 30 ,31 दिसंबर 2023 व 1 जनवरी 2024 तक आयोजित होने वाली 16वी उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता के लिया रवाना हो चुके है। इस टीम की चयन प्रक्रिया दिनांक 21, 22 अगस्त 2023 को दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में आयोजित हो चुकी ज़िला स्तरीय रोल बॉल चैम्पियनशिप में हुई थी जिसमें ज़िले के विभिन्न स्कूलों के लगभग 250 से अधिक खिलाड़ियों ने भागीदारी ली थी । बेहतरीन प्रस्तुति के आधार पर 15 खिलाड़ियों का चयन अभ्यास कैम्प के लिए हुआ था अभ्यास कैम्प का आयोजन 16 दिसंबर से 28 दिसंबर तक प्रज्ञान स्कूल ग्रेटर नॉएडा में ही किया गया । टीम खेल के अनुसार सभी खिलाड़ियों को तैयारी कराई गयी ।अंडर 14 ( सब जूनियर ) 12 -12 खिलाड़ियों की बालक व बालिका टीम के लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों को चुना गया ।
चयन प्रक्रिया में गौतम बुद्ध नगर रोल बॉल संघ सीनियर कोच रविकान्त व मिलिन्द शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई ।
बालक टीम कोच के लिए गुलशन, आशीष ,और बालिका टीम कोच के लिए मिलिंद शर्मा , नीति चयनित किया गया, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अफ़िशल कार्य के लिए आकाश बंसल को राज्य संघ ने चयनित किया है ।
चयनित खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए गौतम बुद्ध नगर रोल बॉल संघ के अध्यक्ष चौधरी मोहित दलगीर ने उपस्थित होकर सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाए देते हुए बताया कि राज्य प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य टीम के लिए होगा चयनित खिलाड़ी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता में करेंगे ।
चयनित खिलाड़ी इस प्रकार है
बालक वर्ग में
1) सत्यम रावल
समसरा डी वर्ल्ड एकेडमी
2) शिवम रावल
समसरा डी वर्ल्ड एकेडमी
3) हर्ष रावल
समसरा डी वर्ल्ड एकेडमी
4) रुद्र प्रताप सिंह
समसरा डी वर्ल्ड एकेडमी
5) रित्विक प्रताप सिंह
के आर मंगलम वर्ल्ड स्कूल
6) सम्राट सिंह
जे बी एम ग्लोबल स्कूल ,नोएडा
7) रक्षित शंडीलिया
जे बी एम ग्लोबल स्कूल ,नोएडा
8) अरब्ध गोइराला
जे बी एम ग्लोबल स्कूल ,नोएडा
9) शिवम वर्मा
फादर एग्नेल स्कूल
10) मृदुल कुमार सिंह
कैंब्रिज स्कूल
11) रित्विक मल्लेपोगु
के आर मंगलम वर्ल्ड स्कूल
कोच – गुलशन कुमार
मैनेजर – आशीष
बालिका वर्ग
1) आरना त्रिपाठी
समसरा डी वर्ल्ड एकेडमी
2) श्रेया पराशर
समसरा डी वर्ल्ड एकेडमी
3) अक्षिता द्विवेदी
जे बी एम ग्लोबल स्कूल ,नोएडा
4) सावी उमाकांत
जे बी एम ग्लोबल स्कूल ,नोएडा
5) मायरा इजराल
जेपी पब्लिक स्कूल
6) ओपलिना अध्यापोक
जेपी पब्लिक स्कूल
7)आयुषी चौहान
जे बी एम ग्लोबल स्कूल ,नोएडा
कोच – मिलिंद शर्मा
मैनेजर – नीति