किसानों की रिहाई को लेकर प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा : दादरी क्षेत्र के दुरयाई, कचेहड़ा व दुजाना गांव के ग्रामीणों ने पुलिस ने हिरासत में लिए गए किसानों की रिहाई की मांग को लेकर आज दादरी तहसील परिसर में एसडीम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि किसान शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर बिल्डर का जब विरोध कर रहे थे, बिल्डर ने किसानों को बिना सूचना दिए पुलिस की मौजूदगी में जमीन पर खड़ी गेहूं की फसल पर बुलडोजर चला दिया और 26 किसानों को हिरासत में ले लियागया था। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि किसानों को बिना शर्त रिहा व उनकी फसल का मुआवजा नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीण हिरासत में लिए गए किसानों की रिहाई व बिल्डर द्वारा बर्बाद की गई गेहूं की फसल के मुआवजे की मांग को लेकर दादरी तहसील में उपजिलाधिकारी अमित कुमार के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर रहे थे।
बता दें बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के दुरई गांव के पास शुक्रवार को पुलिस बल के साथ बिल्डर ने जमीन पर कब्जा लिया था। मामले की जानकारी मिलते ही सैकड़ों किसानों ने मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मामला हाईकोर्ट में होने का हवाला देते हुए विरोध किया किया था। बिल्डर के कर्मचारियों का कहना था कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से किसानों की याचिकाएं निस्तारित हो चुकी हैं। किसान ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर बढ़ा हुआ मुआवजा, दस फीसद विकसित भूखंड, रोजगार व भूमिहीन किसानों को 120 वर्ग मीटर के प्लाट आदि मांग कर रहे हैं।