बबलू सेन बने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी के पुनः प्रदेश सचिव
ग्रेटर नोएडा: सपा नेता बबलू सेन को एक बार फिर समाजवादी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है ।
समाजवादी पार्टी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति से डॉ० राजपाल कश्यप प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा उनकी कार्यशैली को देखते हुए पुनः प्रदेश सचिव पि०वर्ग० प्रकोष्ठ बनाया गया है बबलू सेन पर अपना विश्वास दिखाते हुए उनके संघर्ष से प्रभावित होकर उनका मनोनयन किया है बबलू सेन को इस पद पर पुनः प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत होने पर पूर्व राज्य मंत्री व राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति,गिरीश मथुरिया प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ,प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कृष्ण रुहेला,बोबी सेन आदि लोग मुख्य रूप से मोजूद रहे।