बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन कल ग्रेनो में, जुटेंगे बूथ स्तर के कार्यकर्ता
ग्रेटर नोएडा: बहुजन समा पार्टी के लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सिरसा खानपुर गोलचक्कर पर 17 दिसम्बर का आयोजित हो रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि समसुद्दीन राईन, प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश शामिल होगें। इस सम्मेलन में गौतमबुद्धनगर लोकसभा की नोएडा, दादरी, जेवर, सिकन्द्राबाद और खुर्जा विधानसभाओं के सभी जिला, विधानसभा, सेक्टर व बूथ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। सम्मेलन का आयोजन वीरेन्द्र डाढ़ा, पूर्व चेयरमैन जिलापंचायत व बसपा जिला कमेटी गौतमबुद्ध नगर द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर सर्वसमाज के लोग हिस्सा लेगें। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर बुलाया गया है, जिसमें कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जाएगा।