डायमंड बुक्स के चेयरमैन नरेन्द्र कुमार वर्मा को मिला अटल गौरव सम्मान-2023
नई दिल्ली ः प्रधानमंत्री संग्रहालय में अटल फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया अटल गौरव सम्मान -2023। भारत रत्न एवं भूतपूर्व प्रधनमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में दिया जाने वाला पुरस्कार डायमंड बुक्स के चेयरमैन श्री नरेन्द्र कुमार वर्मा को दिया गया। अटल जी के विचारों को जीवित रऽने के लिए जितना बन पड़ा डायमंड बुक्स ने अपने प्रकाशन के माध्यम से हमेशा प्रयास किया। समाज को सभ्य बनाने के लिए युगपुरुष अटल जी बहुत ही प्रासंगिक हैं। अटल जी के जीवन काल में अटल जी के भाषणों, कविताओं और उनके व्यत्तितत्व पर कई पुस्तकें विभिन्न भारतीय भाषाओं में प्रकाशित कर अटल जी के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने में डायमंड बुक ने भरसक प्रयास किया है। अटल जी का व्यक्त्वि और भारत के लिए उनका योगदान युगों तक प्रासंगिक रहेगा।