पत्नियों के जेवरात बाजी पर लगाकर जुआ खेलने वाले तेरह गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। थाना कासना पुलिस ने अपनी पत्नियों के जेवरात बाजी पर लगाकर जुआ खेल रहे 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में जेवरात तथा 90 हजार रुपए नगद पुलिस ने बरामद किया है।
थाना कासना पुलिस ने बताया कि बीती रात को थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग कस्बा कासना में एक होटल के पास सार्वजनिक स्थान पर हार -जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर मौके से गगन, आरिफ, जगदीश, आशु, सलमान, इमरान, मुनेश, दानिश, सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से करीब 2 लाख 10 हजार रुपए कीमत के महिलाओं के जेवरात तथा 90 हजार रुपए पर नगद बरामद हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी अपनी पत्नियों के जेवरात को उनसे जबरदस्ती लेकर आए थे, तथा उसे दाव पर लगाकर जुआ खेल रहे थे।