भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन।

  • जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए बनाये गये नोडल/सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक हुई संपन्न।
  • लोक सभा सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया में लगाए गए नोडल/सहायक नोडल अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप अपने दायित्वों का करें निर्वहन।
  • जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देश।

भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ तैयारियों के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए समस्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों से कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सुचारू रूप से संपन्न करने के उद्देश्य से सभी अधिकारी गण भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुरूप ही अपने से संबंधित प्रकोष्ठ के कार्यों की कार्य योजना निर्धारित समय अवधि के अनुसार तैयार करते हुए उसे अंतिम रूप प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की उदासीनता/शिथिलता को बहुत ही गंभीरता से लिया जाएगा, इसीलिए सभी नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी गण उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग लखनऊ में तैनात अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे, ताकि जनपद में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से संपन्न कराया जा सके।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में मैनपावर मैनेजमेंट, मतदान के दिन मतदान कार्मिकों को वेलफेयर सुविधा उपलब्ध कराने, ट्रांसपोर्ट एवं ईंधन, टेंट/फर्नीचर/विद्युत प्रकाश/बैरिकेडिंग, मतदान एवं मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण, जनपद के समस्त रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निग ऑफीसरों के प्रशिक्षण, एम.सी.एम.सी., निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, FST/SST/VST/VT, चिकित्सा व्यवस्था, स्वीप, कंट्रोल रूम, वेब कास्टिंग, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, ईवीएम मैनेजमेंट, मॉडल बूथ, मीडिया एवं सोशल मीडिया, सेवा प्रबंध एवं खानपान, दूरसंचार प्रबंधन, निर्वाचन कार्यालय एवं अन्य स्थानों पर कंप्यूटर प्रिंटर आदि का प्रबंध आदि व्यवस्थाओं के संबंध में नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सभी तैयारियां भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप समय रहते पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किये।
इस महत्वपूर्ण बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी एल.ए. बलराम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी आलोक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर चारुल यादव, डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विवेकानंद मिश्रा तथा समस्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी देखे:-

शारदा विश्वविद्यालय में "कम्प्यूटिंग, संचार और इंटेलिजेंट सिस्टम" पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिन...
रयान ग्रेनो वेस्ट में मॉन्टेसरी ग्रेजुएशन व वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
गलगोटिया कॉलेज : "राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शिक्षकों की भूमिका, जिम्मेदारी और चुनौतियों ...
शिक्षा, प्रबन्धन, प्रोद्योगिकी और विज्ञान में समकालीन चुनौतियों के विषय पर मंगलमय संस्थान में अंतराष...
GBU में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू, 10 नए पाठ्यक्रम और अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट क...
समीर वानखेड़े की पत्नी ने पत्र लिख उद्धव ठाकरे से लगाई मदद की गुहार
जेपी इंटरनेशनल स्कूल का शानदार प्रदर्शन, 12वीं कक्षा का रिजल्ट रहा 100%
कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता: बीते 24 घंटे में संक्रमण के 41 हजार से अधिक मामले, 460 लोगों की मौत
सीबीएसई 12 वीं  के नतीजे घोषित, जानिए ग्रेटर नोएडा में किस स्कूल का क्या रहा परिणाम, कौन बना टॉपर
DU SOL Admission 2021: डीयू ओपेन दाखिला आज से शुरू, बीए और बीकॉम कोर्सेस में प्रवेश 15 दिसंबर तक
एपीजे इंटरनेशनल स्कूल को सर्वोत्तम विद्यालय पुरस्कार
बोधि तारू इंटरनेशनल स्कूल के छात्र एथलीटों ने एसएफए चैंपियनशिप में चमक बिखेरी
आतंकवादी और चरमपंथी शब्दों का ना करें इस्तेमाल -तहरीक-ए-तालिबान, पत्रकारों को दी चेतावनी
जीएनआईओटी एमबीए संस्थान मे उद्यमिता के लिए इन्क्यूबेशन पर कार्यशाला का आयोजन
भारत को विश्व गुरु बनने के लिए आधुनिक विचारों के साथ धर्म की शिक्षा भी लेनी होगी: जुगल किशोर
जीबीयू में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के 03 दिवसीय ओरियंटेशन कार्यक्रम का शुभारम्भ