डेरी स्कनर व डेरी मच्छा गाँव मे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी ने माँगी भिक्षा
- महामण्डलेश्वर को भिक्षा मे मिले लाखों रुपये वेद नागर
- गूर्जर समाज देगा एक करोड़ की भिक्षा अनिल मावी।
आज प्रातः दस बजे शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर व श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज ने डेरी स्कीनर व डेरी मच्छा में आज भिक्षा कार्यक्रम के चलते गुर्जर समाज कसे भिक्षा माँगी जिसमें लगभग दो लाख रुपये महाराज जी को भिक्षा मिली। भाजपा नेता व संस्थापक अध्यक्ष गौ रक्षा हिन्दू दल वेद नागर ने बताया लोगों में इतना उत्साह धर्म के प्रति कभी देखने को नही मिला जिसमें महिलाओं ने रोड पर पहूचकर स्वागत कर पुरे गाँव में साथ दिया लोगों ने महाराज जी को खुले मन से समर्थन किया।
महाराज जी के लिये लोगों ने संकल्प लिया की हम महाराज के साथ खुलकर रहेंगे ओर आगे भी कोई जरुरत पड़ेगी तो आगे भी सहयोग करेंगे।अनिल मावी ने घोषणा करते हूये कहा गूर्जर समाज की तरफ़ से आपको कम से कम एक करोड़ रुपये की भिक्षा देगा आप मज़बूती से राष्ट्रीय ओर धर्म की बात रखते रहे कल गाँव सादुलापुर में भिक्षा कार्यक्रम रहेगा साथ में चमन नागर दीपक नागर धीरज फ़ौजी अनिल मावी मोहित बजरंगी लखन गूर्जर समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।