उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने जरुरतमंदों को बांटे कंबल वें गर्म कपड़े
ग्रेटर नोएडा: शहर की सामाजिक संस्था उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने रविवार 24 दिसम्बर को ग्रेटर नोएडा शहर के डेल्टा-3 स्थित सांई अक्षरधाम मंदिर के आसपास फुटपाथ पर सोने को मजबूर गरीब एवं बेसहारा लोगों को इस ठिठुरती सर्दी में कम्बल एवं गर्म कपड़े वितरित कर किये। इसके अलावा बच्चों को बिस्किट तथा फल बांटे गए।
बता दें कि ग्रेटर नोएडा की सामाजिक संस्था “उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति” पिछले 10-12 वर्षों से लगातार निर्माणाधीन ईमारतों में काम कर रहे मजदूरों एवं निर्धन वर्ग के बच्चों को कम्बल, गर्म कपड़े तथा स्टेशनरी आदि वितिरित करती आ रही है। इसीक्रम में रविवार को शाम करीब 4 बजे समिति के सदस्यों ने डेल्टा-3 स्थित सांई अक्षरधाम मंदिर में एकत्रित होकर, आसपास रह रहे मजदूरों को कम्बल, स्वेटर, जाकेट व अन्य गर्म कपड़े तथा उनके बच्चों को फल एवं बिस्कुट वितरित किये।
इस नेक कार्य में समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, जैनेंद्र पाल सिंह रावत, महासचिव तारा दत्त शर्मा, डीएस नेगी, बच्ची राम रतूड़ी, राजू सनवाल, ललित मोहन पडलिया, चंद्र नौटियाल, ओमप्रकाश ध्यानी, संतोष शाह, जीसी भट्ट, केसी पंत, देवेंद्र सिंह मेहता सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।