जी.एन.आई.ओ.टी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में फ्रेशर पार्टी का भव्य आयोजन, रैंप पर उतरे छात्र छात्राएं
जी.एन.आई.ओ.टी संस्थान के प्रांगण में जूनियर छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी (सत्र-2023-24) का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीपी, ग्रेटर नोएडा श्री राम कृष्ण तिवारी एवं ग्रुप के चेयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता जी, वाईस चेयरमैन श्री गौरव गुप्ता जी के साथ सभी गणमान्य व्यक्तियों ने द्वीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ए सी पी ग्रेटर नोएडा श्री राम कृष्ण तिवारी ने अपने सम्बोधन में छात्रों को हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलने तथा देश, जातपात, भाषा, सांस्कृतिक भेदभाव से परे एकजुट होकर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया तथा चेयरमैन डॉ. राजेश गुप्ता जी ने भी देश के विभिन्न राज्यों से आये हुए सभी नव आगंतुक छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जी.एन.आई.ओ.टी संस्थान में क्लासरूम शिक्षा के साथ-साथ मानवीय शिक्षा पर भी जोर दिया जाता है जिससे कि आप जिस भी दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं उसमें आप सफलता प्राप्त कर सकेI जिम्स संस्थान के सी.ई.ओ. श्री स्वदेश कुमार सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
फिल्म ऐ दिल है मुश्किल के बुल्लेया गाने के मशहूर गायक अमित मिश्रा, जो इन दिनों युवाओं के बीच खूब लोकप्रिय हो रहे है वो छात्र छात्राओं के उत्साह का स्रोत रहे। कार्यक्रम के दौरान गायक अमित मिश्रा जी ने सौ तरहा के, मन मा इमोशन जागे, सीधा साधा , बुल्लेया आदि गानों से मनोरंजन का स्तर दोगुना कर दिया। फ्रेशर पार्टी के दौरान सीनियर्स ने जूनियर्स का जहां काॅलेज आने पर स्वागत किया एवं सभी छात्रों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसमें नाटक मंचन, समूह नृत्य, एकल नृत्य, गायन, हास्य व्यंग एवं रैंप वाक आदि आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेl
कार्यक्रम में छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा का सही मूल्यांकन एक्सपर्ट द्वारा किया गया। जिसमें जी.एन.आई.ओ.टी तकनीकी संस्थान के बी. टेक. से तुषार को मिस्टर फ्रेशर एवं दिव्या को मिस फ्रेशर तथा एम.सी.ए. से विक्रांत को मिस्टर फ्रेशर एवं दिव्यांशी को मिस फ्रेशर चुना गया।
ग्रेटर नॉएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज (जिप्स) के बी.बी.ए. से शौर्य को मिस्टर फ्रेशर एवं इफत को मिस फ्रेशर, बी.सी.ए. से काव्य को मिस्टर फ्रेशर एवं खुशी को मिस फ्रेशर, बी कॉम से उत्कर्ष को मिस्टर फ्रेशर एवं स्नेहा को मिस फ्रेशर चुना गया।
जी.एन.आई.ओ.टी. एम.बी.ए. संस्थान के एम.बी.ए. से आशुतोष को मिस्टर फ्रेशर एवं अनन्या को मिस फ्रेशर एवं इंटीग्रेटेड एम.बी.ए. से राम को मिस्टर फ्रेशर एवं निकिता को मिस फ्रेशर चुना गया। नर्सिंग कॉलेज से कमल को मिस्टर फ्रेशर एवम तान्या को मिस फ्रेशर चुना गया। लॉ कॉलेज से पुनीत को मिस्टर फ्रेशर एवम भूमिका को मिस फ्रेशर चुना गया।
कार्यक्रम के समापन पर अपने संबोधन के दौरान जी.एन.आई.ओ.टी इंजीनियरिंग संस्थान के निदेशक डॉ. धीरज गुप्ता, ग्रेटर नॉएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज की प्रिंसिपल डॉ. सविता मोहन, जी.एन.आई.ओ.टी एम.बी.ए. संस्थान के निदेशक डॉ. अंशुल शर्मा, ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च की प्रिंसिपल डॉ. प्रणति बरुआ एवम ग्रेटर नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च के प्रिंसिपल डॉ सत्या प्रकाश ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी छात्र अपनी मेहनत व लगन से पढाई कर भविष्य में अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करें तथा माता-पिता, शिक्षक एवं कॉलेज के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन करें।