अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा ने सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
दादरीः अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा द्वारा शुक्रवार को दादरी मिहिर भोज काॅलेज के सभागार में स्वंतत्र भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री एवं लौह पुरूष भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रृदांजलि दी गई और उनके जीवन पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष श्याम सिंह भाटी ने उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार पटेल एक कुशल कूटनितिज्ञ नेता थे। भारत के स्वतंत्रा संग्राम में सरदार पटेल का अहम योगदान रहा और देश के स्वतंत्र होने के वे सबसे पहले देश के उपप्रधानमंत्री बने, इसके बाद वे गृहमंत्री बने। इस दौरान उन्होंन देश की पाॅच सौ से ज्यादा देशी रियासतों को एकीकरण करके देश की बड़ी समस्या का हल कराया।
सरदार पटेल का पूरा जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित रहा और कहा कि आज देश में बहुत सारी समस्याऐं पनप रहीं है। जिससे देश की एकता एवं अखण्डता को खतरा पैदा हो रहा है। यदि देश में आज सरदार बल्लभ भाई पटेल जैसा नेता देश में होता तो ये समस्याऐं देश में पैदा ही नहीं होती। इस अवसर पर मुख्य रूप से तेजा गुर्जर, गौरव कसाना, डा0 अजय भाटी, सतेन्द्र गुर्जर, रामटेक कटारिया, नीरज भाटी, राकेश नागर, महीपाल भाटी, सुनील बंसल आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।