सेंट जोसेफ में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस
आज अल्फा वन, डी ब्लॉक स्थित सेंट जोसेफ स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा क्रिसमस दिवस का एक शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें उन्होंने प्रभु यीशु के जन्म से लेकर जीवन भर के तथ्यों को नृत्य, नाटकों के रूप में प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में कक्षा एलकेजी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुति दी तथा प्रभु यीशु के प्रेम, अहिंसा व सद्भाव के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की भरपूर कोशिश की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डॉक्टर ऑलविन पिंटो, प्रबंधक फादर एंड्रयू कोरिया तथा विशेष अतिथि जो श्रीलंका से आए थे फादर विनिवर्सल, फादर अल्बर्ट फादर जेरात, फादर शेरेन एवम विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाएं सिस्टर्स व अन्य सहयोगी सदस्य भी उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम की श्रृंखला में एलकेजी से लेकर कक्षा 12वीं के छात्रों ने भाग लिया।
इस अवसर पर प्रभु यीशु की जन्म गाथा एवं उनके जन्म के उपलक्ष में प्रसन्नता की झलक दर्शाते कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सेंट जोसेफ स्कूल अपने 25 वर्ष पूरे करने जा रहा है, इस उपलक्ष में सेंट जोसेफ की आत्मकथा का भी नाट्य मंचन किया गया तथा सिल्वर जुबली कार्यक्रम के शुभारंभ की घोषणा की गई, जिसके अंतर्गत कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने फादर ऑलविन पिंटो के साथ एक विशेष द्वार से निकलकर स्कूल की प्रगति एवं विकास को दर्शाया। कुल मिलाकर आज का कार्यक्रम बहुत ही शानदार रंगारंग एवं भव्य रहा ।
क्रिसमस दिवस के उपलक्ष में अपने संदेश में प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक महोदय ने सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए यीशु मसीह के चरित्र से सबको प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि वर्तमान समय में विश्व अशांति और हिंसा के माहौल से भरा हुआ है। ऐसे में हम सबको मिलकर अहिंसा और शांति की स्थापना करनी चाहिए । इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने भी कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। अंत में सभी विद्यार्थियों को क्रिसमस केक खिलाकर इस दिवस की परंपरा को निभाया गया और सभी ने साथ मिलकर पहले सेंट जोसेफ गान और इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया । कुल मिलाकर आज का कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा।