अंसल गोल्फ लिंक में बायलॉज का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी: सीईओ

–अंसल गोल्फ लिंक के निवासियों से मिले सीईओ एनजी रवि कुमार ने किया साफ
–सीईओ ने कहा, जो आवंटी सही हैं, वे परेशान न हों, उनकी नोटिसें वापस होंगी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अंसल गोल्फ लिंक के निवासियों से कहा है कि जिन लोगों ने बायलॉज का उल्लंघन नहीं किया है और वे कोई व्यावसायिक गतिविधि भी नहीं कर रहे हैं, उनको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर प्राधिकरण से उनको नोटिस जारी हो गया है तो उसे वापस ले लिया जाएगा, लेकिन जिन लोगों ने निर्माण करने में बायलॉज का उल्लंघन किया है या व्यावसायिक गतिविधि कर रहे हैं, उनको बख्षा नहीं जाएगा। प्राधिकरण ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। सीलिंग के विरोध में बृहस्पतिवार को प्राधिकरण दफ्तर आए अंसल गोल्फ लिंक के निवासियों से मुलाकात के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने यह बात कही।
दरअसल, अंसल गोल्फ लिंक को 1997-98 में फ्री होल्ड जमीन आवंटित हुई है। इसमें करीब 600 आवंटी हैं। इन भूखंडों पर निर्माण के लिए प्राधिकरण के नियोजन विभाग से मैप स्वीकृत किया गया है, लेकिन कई निवासियों ने इन भूखंडों पर स्वीकृत मैप के हिसाब से निर्माण नहीं कर रखा है। बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर रखा है। कई ऐसे भी आवंटी हैं, जो होटल-पीजी जैसी कई अन्य व्यावसायिक गतिविधि भी कर रहे हैं, जो कि गलत है। प्राधिकरण को सूचना मिली तो सर्वे कराया गया, जिसमें 88 भूखंडों पर गलत निर्माण या फिर व्यावसायिक गतिविधि पाई गई। प्राधिकरण की तरफ से इन आवंटियों को नोटिस जारी किए गए। नोटिस के बाद हाल ही में प्राधिकरण ने 29 भवनों को सील कर दिया है, जिसके विरोध में अंसल गोल्फ लिंक के निवासी बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मिले। उन्होंने सीलिंग खुलवाने की अपील की। सीईओ ने स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण और व्यावसायिक गतिविधि को बंद करते हुए शपथपत्र देना होगा कि भविष्य में ऐसी गड़बड़ी नहीं की जाएगी तभी सीलिंग हटाई जाएगी। सीईओ ने यह भी साफ किया कि अगर किसी व्यक्ति ने अवैध निर्माण या कोई व्यावसायिक गतिविधि नहीं कर रखा है और फिर भी नोटिस जारी हो गई है तो उनको घबराने की जरूरत नहीं है, उनकी नोटिस वापस ले ली जाएगी। बैठक में यह भी शिकायत मिली कि जिन भूखंडों पर नया निर्माण हो रहा है, उनमें भी नियमों की अवहेलना की जा रही है, जिस पर सीईओ ने अपने अधीनस्थों को अवैध निर्माण तत्काल ध्वस्त करने के निर्देश दिए। इस बैठक के दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ अमनदीप डुली, एसीईओ आशुतोष द्विवेदी, जीएम नियोजन लीनू सहगल समेत कई वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी देखे:-

ग्रेटर नोएडा: सभी सडकों को प्राथमिकता पर रिपेयर कराएं- सीईओ एनजी रवि
ICWAऔर GBU के बीच अंतर्राष्ट्रीय मामलों और भारतीय विदेश नीति पर अध्ययन हेतु समझौता
बदमाश ने खुलेआम लहराया छुरा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
जल्द ही तहसील स्तर पर फायर स्टेशन वाला पहला राज्य होगा उत्तर प्रदेश: सीएम योगी
समय से रजिस्ट्री न कराने व निर्माण से देरी होने पर अब काम देना होगा जुर्माना
CNG, PNG हुई महंगी, अक्टूबर महीने में दूसरी बार बढ़ी कीमते
लॉयड बिजनेस स्कूल में "इन्वेस्ट इंडिया लैब" का उद्घाटन
आईआईएमटी की बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन की छात्रा ने सीसीएसयू में किया टॉप
कोविशिल्ड के बाद अब को-वैक्सीन को भी मान्यता देगा ब्रिटेन, 22 नवंबर को अप्रूवल लिस्ट में शामिल करेगा
सूरजपुर में प्राचीनकालीन ऐतिहासिक बाराही मेला में रागिनी कलाकारों ने मचाई धूम
मिशन वन लाख प्लांट्स के तहत सामाजिक कार्यकर्ता ओम रायजादा ने किया प्लांटेशन ड्राइव का शुभारंभ
कल्कि 2898 एडी ने रिकॉर्ड तोड़े, सिर्फ 15 दिनों में 1000 करोड़ क्लब में शामिल हुई
मुख्यमंत्री दर्पण डेश बोर्ड में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को मिला प्रथम स्थान
डिलीवरी बॉय के ऊपर गिरा सूखा पेड़, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
यमुना प्राधिकरण बोर्ड बैठक में जाएगा 15 गांव के किसानों के  लीज बैक का प्रस्ताव
इंडिया का सबसे बड़ा EV शो जल्द India Expo Mart में: 150+ कंपनियों के साथ नई तकनीक और वाहनों की झलक, ...