कराटे प्लेनेट एकेडमी के नैतिक नागर ने, नेशनल स्कूल गेम्स कराटे में जीता मेडल, क्षेत्रवासियों ने किया जोरदार स्वागत
कराटे प्लेनेट गौतम बुद्ध नगर , दनकौर के नैतिक नागर ने भाग लिया । एकेडमी के कोच कपिल नागर ने यह बताया कि इस चैंपियनशिप का नाम 67 वां नेशनल स्कूल गेम्स कराटे 2023 – 24 । जो कि 16 से 19 दिसम्बर 2023 को छत्रसाल स्टेडियम, दिल्ली आयोजित की गई । इस चैम्पियनशिप में कराटे प्लेनेट गौतम बुद्ध नगर दनकौर के बच्चे नैतिक नगर ने अंंडर 14 years और – 40 किलो कैैटेगरी में ब्रोंज मेडल जीतकर अकादमी का नाम रोशन किया और अकादमी पहुंचने पर गांव के और क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने नैतिक नागर और कोच कपिल नागर का स्वागत किया । इस मौके पर सुरेंद्र सिंह नागर, विकास प्रधान , कृष्णा नागर, हरेंद्र कसाना, धर्मेंद्र कुमार , मुकेश कुमार, अमित नागर , नितिन नागर आदि लोगों ने स्वागत किया ।