यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का अश्लील फोटो बनाकर पोस्ट करने वाले पर मुकदमा दर्ज
नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अश्लील फोटो बनाकर उसे फेसबुक पर वायरल करने के मामले में हरियाणा यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव के खिलाफ थाना बादलपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है।
सीओ ग्रेटर नोएडा 3 अनित कुमार ने बताया कि विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री वेद नागर ने कल थाना बादलपुर में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि हरियाणा यूथ कांगे्रस के प्रदेश सचिव वीशू प्रधान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अश्लील फोटो बनाकर उनकी छवि धूमिल करने व धार्मिक भावनाओं को आहत करने की नियत से फेसबुक पर वायरल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने धारा 295ए, 500, 66 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।