जगनपुर महापंचायत में किसानों की चेतावनी , मांग पूरी करो नहीं तो …
ग्रेटर नोएडा : आज यहाँ के जगनपुर गाँव में ईस्टर्न पेरीफेरल तथा यमुना एक्सप्रेसवे के किसानों ने आयोजित महापंचायत से एकजुट होकर चेतावनी दी , 15 दिन के अंदर अगर उन्हें नए कानून का लाभ तय नहीं किया गया तो वो क्षेत्र के समस्त निर्माण एवं विकास कार्यों को रोक देंगे। नए भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में जहाँ पंचायत चुनाव हुए हैं वह बाज़ार दर का 4 गुणा मुआवजा तथा जिन गांवों में पंचायत चुनाव नहीं हुए हैं वहां उन गांवों को स्थानीय शहर ग्रेटर नोएडा में मानते हुए ग्रेटर नोएडा शहर की बाजार दर का 2 गुणा मुआवजा तथा रोजगार अथवा 5 लाख रूपये प्रति 25 वर्ष किसान, सर्विस कनेक्टिंग कनेक्टिंग रोड, टॉल टैक्स आदि सुविधाएँ दिए जाने की मांग को मांग को लेकर ईस्टर्न पेरीफेरल के 40 गाँव और यमुना एक्सप्रेसवे के सैकड़ों गांवों के किसानों ने संयुक्त रूप से फार्मूला रेस ट्रैक के समीप स्थित दनकौर के जगनपुर गाँव में महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमे गौतमबुध नगर, गाज़ियाबाद, फरीदाबाद, सोनीपत के किसान संगठनों ने भाग लिया।
किसान नेता सुनील फौजी ने बताया एनसीआर के सभी किसान संगठन के उपस्थिति में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया यदि उपरोक्त मांग 15 दिन के अंदर पूरी नहीं की जाती है तो ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का कार्य रोका जायेगा और ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव स्थित एनएचएआई के कार्यालय पर किसान तालाबंदी कर्नेगे। इस मौके पर हरियाणा किसान संघर्ष समिति डी.के. शर्मा, गाज़ियाबाद से ओमदत्त नागर, वाजिद अली, जितेंद्र प्रधान, जग्गा पहलवान, नरेश चपरगढ़, बलराज भाटी , पप्पू राणा आदि किसान नेता मौजूद रहे।