ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिग्रहीत जमीन पर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ग्रेटर नोएडा । थाना बिसरख क्षेत्र के गांव बिसरख जलालपुर में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अधिग्रहीत जमीन पर कुछ लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं। इस बाबत प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक ने थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना बिसरख पुलिस ने बताया कि कुलदीप , अजय तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक ने मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि इनके खिलाफ धारा 188, 447 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि ग्राम बिसरख जलालपुर में प्राधिकरण की अधिसूचित/ अधिग्रहित भूमि है। जिस पर बिना अनुमति के ये लोग मानचित्र स्वीकृत करवाएं बिना दुकान और मार्केट बना रहे हैं। पीड़ित के अनुसार प्राधिकरण की टीम लगातार इन्हें अवैध निर्माण के लिए मना कर रही है, लेकिन ये लोग नहीं मान रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।