रणदीप भाटी गैंग के दो वांटेड ईनामी शॉर्प शूटर गिरफ्तार, सिंगा पंडित पर हमला के हैं आरोपी
ग्रेटर नोएडा: थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा गैंगस्टर रणदीप भाटी गैंग के 25-25 हज़ार के 2 इनामी वांटेड शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है।
पुलिस मीडिया सेल ने जानकारी दी क दिनांक 20.12.2023 को थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा गोपनीय सूचना व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से अभियुक्त 1.शिवम पुत्र राज व 2.अजय कुमार त्रिपाठी पुत्र राघव त्रिपाठी को अल्फा गोल चक्कर शौचालय के पास, थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 01 पिस्टल मय 02 कारतूस जिंदा .32 बोर व 01 अवैध तमंचा मय 02 कारतूस .315 बोर बरामद हुए है।
*विवरणः*
दोनों अभियुक्त गैंगस्टर रणदीप भाटी गैंग के शार्प शूटर है जिनके द्वारा दिनांक 03/11/2022 की शाम को सह-अभियुक्तों सुनील उर्फ रोपी, हरीपाल व अश्वनी उर्फ रिन्कू, सचिन व अन्य साथियों के साथ आईकोन अपार्टमेन्ट तिराहे के पास दो गाड़ियो में सवार होकर गैंगस्टर रणदीप भाटी के कहने पर पीड़ित संचित शर्मा उर्फ सिन्गा पंडित के साथ लाठी/डन्डो व लोहे की रोड से जान से मारने की नियत से वार कर घायल अवस्था में छोडकर अपनी-अपनी गाड़ियों से भाग गये थे। घटना के सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर मु.अ.सं. 710/22 धारा147/148/149/342/307/427/120बी भादवि बनाम स्कोर्पियो सवार 6-7 अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था। अभियोग में सीसीटीवी फुटेज एवं गवाहन के बयानों आदि से अभियुक्त (1) अश्वनी उर्फ रिंकू (2) हरीपाल उर्फ हरपाल (3) सुनील उर्फ रोपी (4) सचिन (5) बिट्ट उर्फ राहुल उर्फ (6) रणदीप भाटी (7) अजय त्रिपाठी (8) शिवम (9) ध्रुव के नाम प्रकाश में आये। प्रकाश में आये अभियुक्तों में से चार अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है व दो अभियुक्तों द्वारा माननीय न्यायालय में आत्म समर्पण किया गया था तथा अभियुक्त शिवम व अजय त्रिपाठी घटना के दिनांक से ही फरार चल रहे थे जिनके गिरफ्तारी के लिए उच्चाधिकारीगण द्वारा 25,000-25,000 रूपये का इनाम घोषित कर रखा था।
*अभियुक्तों का विवरणः*
1.शिवम पुत्र राज निवासी नगली सकरावती, थाना नजभगढ़, पश्चिमी दिल्ली।
2.अजय कुमार त्रिपाठी पुत्र राघव त्रिपाठी निवासी दुर्गा विहार, फेस-1, नजफगढ़, थाना छावला बाहरी, दिल्ली मूल निवासी प्रेम विहार, नगली सकरावती, थाना नजफगढ़, दिल्ली।
*बरामदगी का विवरणः*
1.अभियुक्त शिवम के कब्जे से 01 पिस्टल मय 02 कारतूस जिंदा .32 बोर
2.अभियुक्त अजय त्रिपाठी के कब्जे से 01 अवैध तमंचा मय 02 कारतूस .315 बोर
*अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास का विवरणः*
1.मु0अ0सं0-710/2022 धारा 147/148/149/342/307/427/120बी भादवि थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
2.मु0अ0सं0-624/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः*
1.प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र सिंह, थाना बीटा-2
2.उ0नि0 देवन्द्र कुमार राठी, चौकी प्रभारी परीचौक, थाना बीटा-2
3.उ0नि0 उत्तम कुमार, थाना बीटा-2
4.उ0नि0 विकास यादव, चौकी प्रभारी अल्फा, थाना बीटा-2
5.है0का0 संजीव कुमार, सर्विलांस सैल, ग्रेटर नोएडा
6.है0का0 सबलेन्द्र सिह, थाना बीटा-2
7.है0का0 कुलदीप राठी, थाना बीटा-2
8.है0का0 संदीप मलिक थाना बीटा-2
9.का0 सुमित कुमार थाना बीटा-2
*मीडिया सेल*
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।*