आई ई सी कालेज में पूर्व छात्र मिलन कार्यक्रम आयोजित
नालेज पार्क स्थित आई ई सी कालेज में पिछले बीस सालों में उत्तीर्ण हुए छात्रों के लिये एलुमनी मीट – 2023 “अभिनंदन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार, प्रोफेसर विनय गुप्ता , प्रोफेसर भानु सागर एवं संस्थान के प्रथम बैच 2003 के अलुमनी सदस्यों द्वारा दीप प्रजवल्ल्न के साथ किया गया । कार्यक्रम के दोरान संस्थान के निदेशको ने कहा कि अलुमनी सदस्य संस्थान की नीव होते हैं तथा वो हमारे लिये अमूल्य धरोहर के समान हैं कालेज से जाने के बाद भी संस्थान की प्रगति के लिये वो हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं । पूर्व छात्र तथा वर्तमान छात्रों के बीच संवाद होने से वर्तमान छात्र अत्यधिक लाभान्वित होते हैं । देश के उच्च्तम संस्थान भी पूर्व छात्रो के सह्योग से ही प्रगति कर रहे हैं ।
संस्थान के प्लेसमैंट अधिकारी तथा कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रोफेसर शरद माहेशवरी ने बताया कि पिछले बीस वर्षों मे कालेज से निकलने वाले पूर्व छात्रो ने सफलता के नये आयाम स्थापित किये हैं । भारत के साथ साथ विदेशों में भी आई ई सी के छात्र नामचीन जैसे गूगल, माएक्रोसोफ्ट, आई बी एम, एप्पल जैसी हजारों कंपनियो में उच्च्तम पदों पर आसीन हैं तथा सिविल सर्विसेज में भी कई आई ए एस , आई पी एस अधिकारी अपना डंका बजा रहे हैं । इस अवसर पर विदेशों तथा देश के विभिन्न हिस्सों से आये 148 पूर्व छात्रो ने अपनी पुरानी यादों के संस्मरण सभी के साथ साझा किये ।
पुराने छात्र बीस वर्षों के बाद कालेज की प्रगति देखकर तथा अपने अध्यापकों से मिलकर बहुत खुश हुए । इस अवसर पर संस्थान ने सभी पूर्व छात्रों के लिये आई ई सी अलुमनी असोसियेशन संगठन बनाकर भविष्य के अलुमनी कार्यक्रमों की बागडोर संगठन को सौंप दी । एसोसियेशन के सदस्यों मे प्रथम बार अध्यक्ष कालेज के अकदमिक निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार, उपाध्यक्ष नोएडा प्रधिकरण में प्रंबधक पद पर कार्यरत श्री गौरव बंसल , मुख्य सचिव इंडस टावर लिमिटेड में कार्यरत सुधाकर यादव , सैक्सो बैंक में सह निदेशक के पद पर कार्यरत आशीष अग्रवाल को ट्रेसरार तथा सिप्ला में कार्यरत रोहित को सह सचिव के पद पर चुना गया।
इस अवसर पर सभी पूर्व छात्रॉ को इस संगठन की सदस्यता के लिये प्रेरित किया गया ताकि भविष्य में कालेज तथा पूर्व छात्रो के हितो के लिये सभी मिलजुलकर काम कर सकें । कार्यक्रम में पूर्व छात्र कुशाग्र पचौरी ने एक कविता के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया । संस्थान के विभिन्न शिक्षको तथा अधिकारियों ने सभी पूर्व छात्रों को मंच पर सम्मानित किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर राजकमल महाजन , प्रो. नुरुल हसन , संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी लोकेश शर्मा, समस्त शिक्षक तथा छात्रों का विशेष सहयोग रहा ।