आई ई सी कालेज में पूर्व छात्र मिलन कार्यक्रम आयोजित

नालेज पार्क स्थित आई ई सी कालेज में पिछले बीस सालों में उत्तीर्ण हुए छात्रों के लिये एलुमनी मीट – 2023 “अभिनंदन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार, प्रोफेसर विनय गुप्ता , प्रोफेसर भानु सागर एवं संस्थान के प्रथम बैच 2003 के अलुमनी सदस्यों द्वारा दीप प्रजवल्ल्न के साथ किया गया । कार्यक्रम के दोरान संस्थान के निदेशको ने कहा कि अलुमनी सदस्य संस्थान की नीव होते हैं तथा वो हमारे लिये अमूल्य धरोहर के समान हैं कालेज से जाने के बाद भी संस्थान की प्रगति के लिये वो हमेशा प्रयत्नशील रहते हैं । पूर्व छात्र तथा वर्तमान छात्रों के बीच संवाद होने से वर्तमान छात्र अत्यधिक लाभान्वित होते हैं । देश के उच्च्तम संस्थान भी पूर्व छात्रो के सह्योग से ही प्रगति कर रहे हैं ।

संस्थान के प्लेसमैंट अधिकारी तथा कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रोफेसर शरद माहेशवरी ने बताया कि पिछले बीस वर्षों मे कालेज से निकलने वाले पूर्व छात्रो ने सफलता के नये आयाम स्थापित किये हैं । भारत के साथ साथ विदेशों में भी आई ई सी के छात्र नामचीन जैसे गूगल, माएक्रोसोफ्ट, आई बी एम, एप्पल जैसी हजारों कंपनियो में उच्च्तम पदों पर आसीन हैं तथा सिविल सर्विसेज में भी कई आई ए एस , आई पी एस अधिकारी अपना डंका बजा रहे हैं । इस अवसर पर विदेशों तथा देश के विभिन्न हिस्सों से आये 148 पूर्व छात्रो ने अपनी पुरानी यादों के संस्मरण सभी के साथ साझा किये ।

पुराने छात्र बीस वर्षों के बाद कालेज की प्रगति देखकर तथा अपने अध्यापकों से मिलकर बहुत खुश हुए । इस अवसर पर संस्थान ने सभी पूर्व छात्रों के लिये आई ई सी अलुमनी असोसियेशन संगठन बनाकर भविष्य के अलुमनी कार्यक्रमों की बागडोर संगठन को सौंप दी । एसोसियेशन के सदस्यों मे प्रथम बार अध्यक्ष कालेज के अकदमिक निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार, उपाध्यक्ष नोएडा प्रधिकरण में प्रंबधक पद पर कार्यरत श्री गौरव बंसल , मुख्य सचिव इंडस टावर लिमिटेड में कार्यरत सुधाकर यादव , सैक्सो बैंक में सह निदेशक के पद पर कार्यरत आशीष अग्रवाल को ट्रेसरार तथा सिप्ला में कार्यरत रोहित को सह सचिव के पद पर चुना गया।

इस अवसर पर सभी पूर्व छात्रॉ को इस संगठन की सदस्यता के लिये प्रेरित किया गया ताकि भविष्य में कालेज तथा पूर्व छात्रो के हितो के लिये सभी मिलजुलकर काम कर सकें । कार्यक्रम में पूर्व छात्र कुशाग्र पचौरी ने एक कविता के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया । संस्थान के विभिन्न शिक्षको तथा अधिकारियों ने सभी पूर्व छात्रों को मंच पर सम्मानित किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर राजकमल महाजन , प्रो. नुरुल हसन , संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी लोकेश शर्मा, समस्त शिक्षक तथा छात्रों का विशेष सहयोग रहा ।

यह भी देखे:-

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय मैं आयोजित राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का समापन
जी.एल. बजाज में इन्टरप्रिन्योरशिप, इन्यूवेशन एण्ड इनोवेशन विषय पर फैकल्टी डेवलोपमेंट प्रोग्राम की शु...
ड्रोन प्रौद्योगिकी को आगे बढ़ाने के लिए गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और ड्रोन वैन प्राइवेट लिमिटेड में हु...
गलगोटिया विश्वविद्यालय में संकल्प दिवस 2023 फैकल्टी लिखा हुआ समापन
जी डी गोयंका ग्रेटर नोएड़ा के दसवीं कक्षा के छात्रों ने लहराया परचम
कोरोना महामारी का असर: भारत में दो साल तक कम हुआ जीवन काल, स्टडी में दावा
नोएडा- ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण का कहर: स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गईं, जानिए कब तक रहेंगे बंद
जीबीयू में टेक्सेशन विषय पर हुआ अतिथि व्याख्यान का आयोजन
सेंट जोसफ विद्यालय में चल रहे खेल सप्ताह का दूसरा दिन, जानिए कौन रहा विजेता
ग्लोबल इंस्टीट्यूट आफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में मनाया गया हिंदी दिवस
राष्ट्रीय खेल दिवस के तहत मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में सीक्रेट सांता कार्यक्रम का आयोजन
तारीखें घोषित : किसानों को एकजुट करने को किसान मोर्चा लगातार करेगा पंचायत, अक्तूबर में तीन जिलों में...
समर्पित शिक्षक ही देश के भविष्य को बुलंदियों तक लेकर जाता हैः डॉ. मयंक अग्रवाल
जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में छात्र परिषद के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन
गलगोटिया कॉलेज में फोर्टिस हॉस्पिटल, ग्रेटर नोएडा ने "हेल्दी हार्ट हेल्दी टॉक" का किया आयोजन