डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई संपन्न

  • सीएम डैशबोर्ड की प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष फोकस रखें अधिकारी गण।
  • सीएम डैशबोर्ड पर शीर्ष रैंकिंग पर आने के लिए विशेष प्रयास सुनिश्चित करें अधिकारी।

जनपद के विकास कार्यों को गति प्रदान करने एवं सीएम डैशबोर्ड पर सभी विकास कार्यों व योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट शत् प्रतिशत फीड कराने के उद्देश्य से आज डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर विभागों की प्रगति को लेकर जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि सीएम डैशबोर्ड की मॉनिटरिंग शासन स्तर पर निरंतर होती है और डैशबोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर ही जनपदों की रैंकिंग तय की जाती है, इसलिए अधिकारीगण इसकी महत्ता को समझते हुए अपने-अपने विभागों में क्रियान्वन योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर शत् प्रतिशत अपलोड करें, ताकि सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में जनपद को शीर्ष स्थान प्राप्त हो सके। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को कहा कि वह प्रतिदिन सीएम डैशबोर्ड की मॉनिटरिंग करें और अपने विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी गण सीएम डैशबोर्ड को बहुत ही गंभीरता से ले और जो भी डाटा सीएम डैशबोर्ड पर फीड किया जा रहा है, उसकी एक बार जांच जरुर कर लें और सही डाटा ही पोर्टल पर फीड करें, क्योंकि सीएम डैशबोर्ड की माननीय मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के द्वारा समीक्षा की जाती है।

जिलाधिकारी ने बैठक में ऊर्जा विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, दुग्ध विकास विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, पंचायती राज विभाग, जल निगम, पर्यटन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, प्राथमिक शिक्षा विभाग, पशुधन विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग, श्रम एवं सेवायोजन, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, समाज कल्याण विभाग, सहकारिता विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग आदि विभागों के विकास कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए की जिन विभागों की रैंकिंग सीएम डैशबोर्ड पर खराब चल रही है, वह अपने कार्य प्रगति पर विशेष फोकस रखते हुए शत प्रतिशत डाटा की फीडिंग सीएम डैशबोर्ड पर करना सुनिश्चित करेंगे ताकि उनकी रैंकिंग में सुधार हो सके।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी कहा कि यदि किसी भी अधिकारी को कोई समस्या हो वह मुख्य विकास अधिकारी व जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए त्रुटि रहित डाटा फीडिंग करायें। सीएम डैशबोर्ड पर डाटा फीडिंग न करने वाले या गलत डाटा फीड करने वाले विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने सी.एम.आई.एस. पोर्टल की समीक्षा करते हुए समस्त कार्यदायी संस्था/विभागों को निर्देश दिए कि जो भी परियोजना जनपद में संचालित की जा रही है, उनको निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करते हुए संबंधित विभागों को हस्तांतरित की जाए एवं उसका शत् प्रतिशत डाटा सी.एम.आई.एस. पोर्टल पर फीड करें।

जिलाधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से वंचित लाभार्थियों तक केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य सुनिश्चित किया जाए और साथ ही साथ आयोजित कार्यक्रम के फोटो एवं वीडियो पोर्टल पर अपलोड करना भी सुनिश्चित करें। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध रखी जाए, ताकि किसी को भी जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े एवं जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए की जनपद में फैमिली आई कार्ड बनाए जाने के लिए अभियान चला कर सभी के फैमिली आई कार्ड बनायें जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान, जिला विकास अधिकारी सुधा कुमारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी शिवराज, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

यह भी देखे:-

शोपियां मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, गोली मार हुआ था फरार
HOME N EARTH लाइफस्टाइल और डेकोर शो रूम: पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार फर्नीचर का नया ठिकाना
जरूरतमंद बच्चों को रोजगार दिलाने में फिक्स बीएमजी संस्थान निभा रहा है महत्वपूर्ण भूमिका
शारदा विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल मूट कोर्ट का आयोजन, लॉ कॉलेज देहरादून की टीम बनी विजेता
दिगम्बर सिंह बने सपा के दादरी विधानसभा उपाध्यक्ष
ग्रेटर नोएडा में दो और नामी विश्वविद्यालय के खुलने के आसार
मिरांडा हाउस बेस्ट कॉलेज, इंजीनियरिंग में आईआईटी मद्रास शीर्ष पर, देखें शिक्षा मंत्रालय की रैंकिंग ल...
बाबा सेवा संस्थान चैरिटेबल ट्रस्ट ने बागपुर गांव में दो गरीब कन्याओं का किया विवाह
यू.पी. रेरा ने 4 प्रोमोटर्स को 12 शिकायतों की ऑनलाइन सुनवाई में उपस्थित होने के लिए सार्वजनिक सुचना ...
भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने की कांग्रेसी नेता पर कड़ी कार्यवाही की मांग, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञ...
रोटरी क्लब ग्रेनो ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप
समाजसेविका अर्चना सिंह अधिवक्ता के प्रयास से स्कूल के भवन का हुआ शिलान्यास
इण्डिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में तीन दिवसीय SATTE 2024 की हुई शुरूआत
अमेठी हत्याकांड: एक ही परिवार के चार सदस्यों की निर्मम हत्या के आरोपी को नोएडा में यूपी एसटीएफ ने कि...
यमुना प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आज
मोदी बने तीसरी बार प्रधानमंत्री, जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न