ग्रेटर नोएडा: सेक्टर -36 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष बने सूरत नागर
ग्रेटर नोएडा। सेक्टर-36 की आरडब्ल्यूए के चुनाव में सूरत सिंह नागर को अध्यक्ष और प्रमोद सिंह को महासचिव चुना गया। विजयी उम्मीदवारों ने सेक्टर में विजय जुलूस निकाला। फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूऐज ग्रेटर नोएडा के संरक्षक रणजीत प्रधान की देखरेख में चुनाव हुए। अध्यक्ष पद सूरत सिंह नागर ने पुष्पेंद्र पंडित को हराया। महासचिव पद पर प्रमोद सिंह ने रामवीर भाटी को शिकस्त दी। कोषाध्यक्ष पद पर सुजीत कुमार तिवारी विजय हुए।
जानकारी के मुताबिक कुल 1220 मतदाताओं में से 1021 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया । अध्यक्ष पद पर सूरत सिंह नागर ने अपने नजदीकी प्रत्याशी पुष्पेंद्र कुमार पंडित को 279 मतों से पराजित किया। महासचिव पद पर प्रमोद कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामवीर भाटी को 222 मतों से पराजित किया। कोषाध्यक्ष पद पर सुजीत कुमार तिवारी विजय हुई ।
इस मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष श्री देवेंद्र टाइगर एडवोकेट महासचिव श्री दीपक कुमार भाटी , सुनील प्रधान ज्ञानेंद्र भाटी श्री जीत सिंह , श्री विनोद भाटी ,श्री चंद्रपाल , ज्ञानवीर पहलवान श्री वीरेन्द्र विधूड़ी, श्री सतीश पोशवाल, श्री विकास प्रधान, इंद्राज नागर विपिन नागर ओमेंद्र भाटी मेहर चंद बाबूजी आदि उपस्थित रहे।