भाजपा नेता के हत्या में फरार आरोपियों पर इनाम घोषित
ग्रेटर नोएडा : बिसरख कोतवाली क्षेत्र में बीते 16 नवंबर को हुई बीजेपी नेता शिव कुमार, उनके चालक बली नाथ व निजी सुरक्षाकर्मी रईसपाल की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों पर आईजी जोन मेरठ ने 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है। फरार आरोपियों में कुख्यात सुंदर भाटी का भाई सहदेव, भतीजा अनिल भाटी, शूटर अमर व प्रदीप और शेरू शामिल हैं। जिनकी तलाश में पुलिस के अलावा एसटीएफ की टीम लगी हुई है। बता दें इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपी अरूण यादव, शूटर नरेश व अरूण के गनर धर्मदत्त शर्मा को एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
बता दें बीते 16 नवंबर को दिनदहाड़े नोएडा के बहलोलपुर गांव के रहने वाले भाजपा नेता शिव कुमार, चालक बली नाथ व निजी सुरक्षाकर्मी रईसपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना का खुलासा एसटीएफ ने चार दिसंबर को किया था। उस दौरान पता चला था कि गांव के ही रहने वाले अरूण यादव ने पिता की मौत का बदला लेने की नियत से भाजपा नेता व उसके साथियों की हत्या भाड़े के शूटरों से करवाई थी। फरार आरोपियों की तलाश में एसटीएफ भी छापेमारी में जुटी है।