गाजियाबाद चित्रगुप्त सभा का पांचवा वार्षिक समारोह “संगत-पंगत” एवं कर्मठ चित्रांश पहचान और सम्मान” का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ,
गाज़ियाबाद के अलावा देश के अलग अलग जगहों से भी कायस्थ लोग पहुंचे,इस समरोह में श्री आर के सिन्हा जी (पूर्व सांसद, भाजपा एवं SIS ग्रुप के चेयरमैन ) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। श्री सुबोधकांत सहाय- पूर्व केंद्रीय मंत्री, श्रीमती नीरा शास्त्री-वरिष्ठ भजपा नेत्री , डॉ. धीरज भटनागर-आईआरएस, स्वामी चक्रपाणि महराज-अध्यक्ष ,अखिल भारत हिन्दू महासभा,श्री नवीन सक्सेना-राष्ट्रीय सचिव सपा, डॉ. अतुल कृष्णा भटनागर -चेयरमैन सुभारती यूनिवर्सिटी , श्री कुलदीप माथुर -प्रदेश अध्यक्ष ऐ.बी.के.एम राजस्थान सहित समाज के अन्य कई शीर्ष राजनीतज्ञ , वरिष्ठ प्रसाशनिक अधिकारी, बुद्धिजीवी , मेडियाकर्मी एवं अन्य क्षेत्रों से सामाज के प्रतिष्ठित एवं नामचीन हस्तियो ने कार्यक्रम में सम्मलित हुए
करीब 2000 लोंगो ने उपस्थित दर्ज कराई। कार्यक्रम संयोजक श्री अशोक श्रीवास्तव व श्री अनुरंजन श्रीवास्तव जी रहे।