इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी गौतम बुद्ध नगर के नवनिर्मित कार्यालय का किया गया विधिवत उद्घाटन
डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं महासचिव इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा डॉक्टर हिमाबिंदु नायक के द्वारा किया गया विधिवत उद्घाटन
नवनिर्वाचित प्रबंध समिति के सदस्यों को जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ।
इण्डियन रेडक्रास सोसायटी, जिला शाखा गौतमबुद्ध नगर के नवनिर्मित कार्यालय का उदघाटन आज जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं डा० हिमाबिन्दु नायक, महासचिव इण्डियन रेडक्रास सोसायटी, राज्य शाखा, उ०प्र० द्वारा किया गया।
कार्यकम में 31वी एन0सी0सी0 ग्रर्ल्स वाहिनी के द्वारा जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया तथा नवर्निवाचित प्रबंध समिति के सदस्यों को जिलाधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गयी।
विषेश योगदान हेतु रेडक्रास जिला शाखा के सचिव संजय के० त्रिपाठी द्वारा प्रबंध समिति के पदाधिकारियो को मुमेनटो देकर सम्मानित किया गया एवं कार्यक्रम में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा० ललित के द्वारा रेडक्रास जिला शाखा को मेडिकल मोबाईल वैन देने की स्वीकृति दी गयी।
कार्यकम में जिला शाखा उपाध्यक्ष डा०टीकम सिंह, जिला क्षयरोग अधिकारी डा० आर०पी० सिंह, सौरभ सिंह, इन्द्रपाल शर्मा, मनीष शर्मा, बी०पी० सिंह, सी०पी० मिश्रा, प्रमोद सिंह, शालिनि, डा० रेनु मुख्य रुप से मौजूद रहे।