अगले 5 साल में हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट सेक्टर में होगा 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश: अमृत राज

  • होम, गिफ्ट और हाउसवेयर के लिए भारत के अर्धवार्षिक ट्रेड शो जीएचजी इंडिया में विजिटर्स को लुभा रहे हैं अनूठे प्रोडक्ट्स

ग्रेटर नोएडा, 14 दिसंबर, 2023: ट्रेड शो एचजीएच इंडिया ने अपने स्प्रिंग समर 2024 संस्करण में हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट पर फोकस किया है। शो के दूसरे दिन टेक्सटाइल्स मंत्रालय की डेवलपमेंट कमिश्नर (हैंडीक्राफ्ट) श्रीमती अमृत राज ने आयोजकों की इस पहल की सराहना की। इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जा रहा यह ट्रेड शो 16 दिसंबर तक चलेगा। एचजीएच इंडिया एक अर्धवार्षिक ट्रेड शो है, जिसमें भारतीय बाजार के लिए होम टेक्सटाइल, होम डेकोर, होम फर्नीचर, हाउसवेयर और गिफ्ट्स प्रदर्शित किए जाते हैं। इस बार ट्रेड शो में करीब 400 भारतीय एवं अंतरराष्ट्रीय ब्रांड एवं मैन्यूफैक्चरर्स हिस्सा ले रहे हैं। भारत के 600 शहरों एवं कस्बों से तथा अन्य देशों से 30 हजार से ज्यादा रिटेलर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स, चैनल पार्टनर्स, इंटीरियर डिजाइनर्स और आर्किटेक्ट्स के इस ट्रेड शो में पहुंचने का अनुमान है।

ट्रेड शो के दौरान इंडियन हैरिटेज पैवेलियन पर पहुंचीं श्रीमती अमृत राज ने कहा, ‘भारत सरकार देश में हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट के डिजाइन के पहलू पर काम कर रही है। हम डिजाइन को लेकर नए उत्साही लोगों और मास्टर क्रिएटर्स के बीच पुल की तरह काम कर रहे हैं। साथ ही कारीगरों को प्रशिक्षत करने और बाजार में अपने उत्पादों को बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने में सहयोग के लिए निवेश कर रहे हैं। हमारे कारीगरों भरपूर कला और विरासत में मिली प्रतिभा है। अब हम नए ट्रेंड और ग्राहकों की बदलती जरूरतों के अनुरूप पुराने डिजाइन को इनोवेट कर रहे हैं।’ उन्‍होने कहा, भारत में हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट बहुत बड़ा सेक्टर है। पूरे देश में 35 लाख हैंडीक्राफ्ट आर्टिस्ट हैं। डीसी हैंडीक्राफ्ट्स ऑफिस इस सेक्टर में करीब 300 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। हम एंड टु एंड सपोर्ट प्रदान करते हैं। हमारे पास प्रतिभाशाली कारीगर हैं। अब हम इस दिशा में काम कर रहे हैं कि इसे और अधिक मार्केट फ्रेंडली कैसे बनाया जाए। यह कहना गलत नहीं होगा कि हम इस क्षेत्र में 4-5 वर्षों में लगभग 1000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।

श्री अरुण रूंगटा, एमडी, टेक्सजोन इन्फॉर्मेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने कहा, “एचजीएच इंडिया एकमात्र ट्रेड शो है, जिसे भारतीय एवं वैश्विक होम प्रोडक्ट ब्रांड्स और मैन्यूफैक्चरर्स को भारत के घरेलू बाजार से जोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है। यह डिजाइन ट्रेंड्स को ध्यान में रखते हुए रिटेलर्स, आर्किटेक्ट्स और इंस्टीट्यूशनल खरीदारों को व्यापक सोर्सिंग सॉल्यूशंस प्रदान करने के लिए एक ही छत के नीचे होम टेक्सटाइल्स, होम डेकोर, होम फर्नीचर और हाउसवेयर को इंटीग्रेट करता है। यह भारत पर केंद्रित एक अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो है।‘’

इस संस्करण में 100 से ज्यादा नए एक्जिबिटर्स जुड़े हैं। इनमें इटली और तुर्की के अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के साथ-साथ मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, नोएडा, पानीपत, जयपुर, जोधपुर, इंदौर, बागपत, भदोही, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, खुर्जा, जलगांव, चेन्नई, कोयंबटूर, करूर, कन्नूर, कोच्चि, अलप्पुझा समेत कई शहरों के एक्जिबिटर्स शामिल हैं। एचजीएच इंडिया के 15वें संस्करण ऑटम विंटर 2024 का आयोजन दो से पांच जुलाई, 2024 तक मुंबई स्थित बॉम्बे एक्जिबिशन सेंटर में होगा।

यह भी देखे:-

जनसुनवाई में सीईओ से मिले उद्यमी, मांगी जमीन
UP INTERNATIONAL TRADE EXPO: प्रदेश के पहले व्यापार मेले का दूसरा शानदार दिन
लूट, हत्या, बलात्कार के मामले में कोर्ट से सजा पाने के बाद फरार चल रहे बदमाश को एसटीएफ ने पकड़ा
मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं में कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने भारत में अपने ईवी के सफर की शुरुआत की इलेक्ट्रिक ऑटो और इलेक्ट्रिक बाइस...
Delhi-NCR Rain Live Updates: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश , लगा भीषण जाम
बचन भाटी को समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव नियुक्त
यमुना प्राधिकरण ने गांवों में सफाई व्यवस्था की दुरुस्त, सफाई कर्मचारियों के वेतन में इजाफा
एकेटीयू: बीटेक व अन्य कोर्सों की प्रवेश काउंसलिंग कल से, यूपीसीईटी की वेबसाइट पर कर सकेंगे रजिस्ट्रे...
अब ग्रेनोवासी भी जान सकेंगे हर प्रोजेक्ट का ब्योरा
ट्रक में मिली ड्राइवर की लाश, हेल्पर लापता, हत्या की आशंका 
School Close in Noida-Greater Noida : नोएडा में दो दिन के लिए बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानिए क्या है वज...
पिकनिक मनाने आए स्कूली बच्चों से मिले मुख्यमंत्री, बच्चों से मिलाया हाथ, चॉकलेट भी दिया
भारत-पाक नियंत्रण रेखा पर जवानों के साथ दिवाली मनाने नौशहरा सेक्टर पहुंचे PM मोदी
क्रेडिट कार्ड बनवाने के बहाने साइबर अपराधियों ने खाते से निकली 4 लाख 40 हजार की रकम
कालकाजी से माता की ज्योत लेकर लौटे हैं चार लोगों को रोडवेज बस ने कुचला, एक की मौत