संसद सुरक्षा को लेकर जांच में हुआ बड़ा खुलासा, एक आरोपी ने की था संसद की रेकी
13 दिसंबर को संसद भवन में सुरक्षा को लेकर भारी चूक हुई। संसद भवन में कुछ युवक सुरक्षा चक्र को पार करते हुए हुए संसद भवन में घुस गए थे। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ कर कार्यवाही शुरू कर दी है। जांच में पता चला है कि इनमें से एक आरोपी जिसका नाम मनोरंजन डी ने पुराने संसद भवन में बजट सत्र में हिस्सा लिया था। इस दौरान उसने सुरक्षा में खामियों पर नजर रखी थी।
उसने पाया कि संसद भवन में प्रवेश के समय जूतों की जांच नहीं कि जाती है। जिसका फायदा उठाकर वो और उसका साथी सागर शर्मा जूतों में धुएं के डिब्बे छुपाकर संसद भवन में दाखिल हुए थे। जांच में यह भी पाया गया कि इन्होंने अपना आंगतुक पास मैसूर के भाजपा सांसद प्रताप सिंहा की मदद से पाया था।
संसद के अंदर और बाहर गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की पहचान,
मैसूरु निवासी मनोरंजन डी,
लखनऊ निवासी सागर शर्मा,
हरियाणा के जिंद निवासी नीलम और
महाराष्ट्र के लातूर निवासी अमोल शिंदे के रूप में हुई है।
विक्रम उर्फ विक्की शर्मा गुरुग्राम सेक्टर-7 का निवासी है और हिसार का मूल निवासी है, जिससे जांचकर्ताओं द्वारा पूछताछ की जा रही है।