करप्शन फ्री इंडिया ने की कासना सूरजपुर मार्ग के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच व मार्ग को गड्ढा मुक्त करने के मांग
ग्रेटर नोएडा – गुरुवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने कासना से सूरजपुर मार्ग के निर्माण में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग व मार्ग को गड्ढा मुक्त करने के संबंध में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम को ज्ञापन सौपा। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर व प्रदेश महासचिव मा दिनेश नागर ने बताया कि कासना से सूरजपुर तक की सड़क का निर्माण ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा लगभग 2 वर्ष पूर्व किया गया था। इस सड़क के निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया जिससे सड़क में एक वर्ष में ही गड्ढे हो गए जिससे आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है जिससे जनमाल का नुकसान हो रहा है।
आलोक नागर ने बताया कि ठेकेदार ने संबंधित अधिकारियों से मिलीभगत कर सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार किया जिसकी शिकायत पूर्व में भी करप्शन फ्री इंडिया संगठन द्वारा मुख्य कार्यपालक अधिकारी से की गई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर कुछ भी नहीं हुआ। दिनेश नागर ने बताया कि आज संगठन के कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम को ज्ञापन सौंपकर कासना से सूरजपुर तक सड़क को तत्काल गड्ढा मुक्त करने एवं इस सड़क के निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री के प्रयोग की जांच कर ठेकेदार एवं संबंधित अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की तथा कहा कि इस सड़क के पुनर्निर्माण में जो भी खर्च आए वो उस समय पद पर कार्यरत अधिकारियों के मूल वेतन से वसूला जाए एवं ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाए ताकि भविष्य में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार ना हो सके। इस दौरान बलराज हूंण, मास्टर दिनेश नागर, कुलबीर भाटी, राकेश नागर, मोहित आदि लोग मौजूद रहे।