ISKCON द्वारा गीता चैंपियन लीग का होगा आयोजन, स्कूली बच्चे ऑनलाइन ले सकेंगे भाग, मिलेगा आकर्षक ईनाम
ग्रेटर नोएडा : भगवद गीता पर बच्चों के बीच प्रतियोगिता होगी। यह प्रतियोगिता ऑनलाइन कराई जाएगी। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जीटा एक स्थित कृष्णभावनामृत संघ (इस्कान) ग्रेटर नोएडा के द्वारा गीता पर आधारित गीता चैंपियन लीग का आयोजन कराया जा रहा है। प्रतियोगिता में कक्षा चार से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकते हैं। आयोजकों ने बुधवार को सेक्टर स्वर्णनगरी में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 14 जनवरी व 21 जनवरी को आयोजित होगी। पंजीकरण से लेकर प्रतियोगिता का आयोजन आनलाइन होगा। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए छात्र-छात्रओं को मंदिर की वेबसाइट इस्कान ग्रेटर नोएडा डाट ओआरजी पर जाकर आनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है।
कक्षा चार से कक्षा सात तक के छात्र-छात्राओं के बीच परीक्षा 14 जनवरी व कक्षा आठ से 12 तक के छात्र-छात्राओं के बीच 21 जनवरी को प्रतियोगिता का आयोजन होगा। विजयी प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 21 हजार, दूसरे विजयी प्रतिभागी को 11 हजार व तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतियोगी छात्र को 51 सौ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। आयोजकों में शामिल ISKCON GREATER NOIDA के अध्यक्ष अतुल कृष्ण दास, बादरायण दास व द्वारका नायक दास ने बताया कि प्रतियोगिता का मकसद भागवत गीता के गूढ़ रहस्यों को छात्र-छात्राओं तक पहुंचाना है, ताकि उनके जीवन को सार्थक बनाया जा सके।
अजब