यूपीसीए क्रिकेट लीग के लिए ग्रेनो के सक्षम शर्मा चयनित
ग्रेटर नोएडा : यहाँ के के ब्लू टाइगर क्लब के विकेट कीपर व बैट्समैन सक्षम शर्मा का सेकलेक्शन अंडर-14आयुवर्ग में आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की लीग के लिए हुआ है।
बेटे 10 व 11 दिसंबर को कमला क्लब मैदान कानपुर में ट्रायल के दौरान 310 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। ट्रायल के दौरान 90 खिलाड़ियों का चयन कर छह टीमें बनाई गई है। इनमें एक टीम में सक्षम विकेट कीपर की भूमिका निभाएंगे। ब्लू टाइगर क्लब के कोच गौरव भाटी ने कहा कि ट्रायल के दौरान सक्षम शर्मा ने शानदार कीपिंग का प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। वह दादरी के जीआर ग्लोबल पब्लिक स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र है। उसके चयन से ब्लू टाइगर एकेडमी समेत स्कूल व परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है।