विकसित भारत अभियान के पहले सप्ताह के चौथे एंबेसडरर बने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह
ग्रेटर नोएडा: देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ज़ेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह को विकसित भारत के साथ-साथ नमो एप पर सप्ताह के चौथे एंबेडसर बनने पर @narendramodi_in पर घोषणा की तथा एक्स प्लेटफार्म पर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह का फोटो भी शेयर किया।
इस मौके पर जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। बाकायदा इसके लिए देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा भी निकाली जा रही है। लोगों को विकसित भारत बनाने के लिए संकल्प भी दिलाया जा रहा है।”
जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने एक्स पर @narendramodi_in को कोट कर, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि “आपने ग्रामीण अंचल के अपने एक छोटे से कार्यकर्ता को सम्मान दिया, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं।”