ग्रेनो प्राधिकरण की बिल्डरों को चेतावनी ‘मार्च तक मेंटेनेंस के सभी मसले सुलझाएं

-बिल्डर-बायर्स के बीच विवादों को सुलझाने के लिए गठित समिति ने की बैठक
–एसडीएस इंफ्राटेक, नंदी इंफ्राटेक, हवेलियां बिल्डर्स, सुपरटेक व रूद्रा बिल्डवेल की हुई बैठक

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बिल्डर व अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की तरफ से फ्लैट खरीदारों का हक दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से गठित समिति ने मंगलवार को बैठक की। इस बैठक में प्राधिकरण, क्रेडाई और फ्लैट खरीदारों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने, सोसाइटी मेें एओए का गठन, सोसाइटी का आईएफएमएस फंड का हस्तांतरण, बार के नाम प्लेटो की रजिस्ट्री फायर सिस्टम को दुरुस्त कराने आदि मसलों का हल निकालने पर चर्चा हुई। क्रेडाई ने भी इन मुद्दों को शीघ्र हल कराने का आश्वासन दिया है। अब इस समिति की अगली बैठक अगले साल 03 जनवरी को होगी।

ग्रेटर नोएडा में करीब 200 सोसाइटियां विकसित हो रही हैं। इनमें तमाम सोसाइटियां ऐसी हैं, जिनके निवासियों व बिल्डर या अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के बीच विवाद होते रहते हैं। कभी बायस के पक्ष में रजिस्ट्री न होने को लेकर,ट्रांसफर मेमोरंडम के लिए एनओसी जारी न करने पर तो कभी सोसाइटी मेें अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन के गठन को लेकर अथवा कभी सोसाइटी के आईएफएमएस फंड का हस्तांतरण न किए जाने पर विवाद होता रहता है। इन विवादों को शीघ्र निस्तारित करनेे के लिए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने एसीईओ की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय समिति गठित कर दी। प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव इस समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं। शेष 8 सदस्य नामित किए गए हैं, जिनमें प्राधिकरण के अधिकारियों के अलावा क्रेडिट के प्रतिनिधि शामिल हैं।

इस समिति की पहली बैठक 21 नवंबर को संपन्न हुई थी और इस मंगलवार 12 दिसंबर को इस समिति की दूसरी बैठक हुई है, जिसमें एसडीएस इंफ्राटेक, नंदी इंफ्राटेक हवेलिया बिल्डर्स, सुपरटेक ईको विलेज वन और रुद्रा बिल्डवेल के प्रोजेक्ट से जुड़े विवादों को सुलझाने पर चर्चा की गई। प्राधिकरण के एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव ने बताया कि सेक्टर ओमेगा 2 स्थित एसडीएस इंफ्राटेक के प्रोजेक्ट एनआरआई रेजिडेंसी सोसायटी में लिफ्ट की समस्या सामने आई, जिसे शीघ्र हल करने के निर्देश दिए गए हैं। अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन को समिति हैंडओवर करने की प्रक्रिया भी फरवरी तक पूरी करने को कहा गया है।

नंदी इंफ्राटेक के सेक्टर 10 स्थित अमात्रा होम्स में फ्लैट खरीदारों ने रजिस्ट्री का मुद्दा उठाया। बिल्डर को ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट जल्द लेकर रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिए गए। लिफ्ट की समस्या यहां भी सामने आई, जिसको शीघ्र हल करने को कहा गया है। हवेलिया बिल्डर के खरीदारों ने एओए गठित न किए जाने और सोसाइटी में अवैध निर्माण को तोड़ने का मसला उठाया। समिति ने बिल्डर को फरवरी तक चुनाव कराने और एओए गठित करने के निर्देश दिए। साथ ही अवैध निर्माण को भी शीघ्र तोड़ने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह सुपरटेक ईको विलेज वन की लिफ्ट की समस्या और रुद्रा बिल्डवेल के केबीनोज फ्लैट बायर्स ने रजिस्ट्री का मुद्दा उठाया। बिल्डर की तरफ से समिति को बताया गया कि ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट लेने की प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही रजिस्ट्री भी शुरू हो जाएगी। इस बैठक में क्रेडाई की तरफ से गीतांबर आनंद, दिनेश गुप्ता सुबोध गोयल, सुशांत गुप्ता और संजय राणा के अलावा प्राधिकरण की तरफ से नामित अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

यह भी देखे:-

यूपी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले-राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में अपनाई जाए विश्व की सर्वोत्तम शि...
कल का पंचांग, 14 सितंबर 2023, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहूर्त
78वें स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने रचा इतिहास, जानिए पूरी रिपोर्ट
नगर पंचायत दनकौर से भाजपा प्रत्याशी राजवती देवी ने किया नामांकन
क्लासिक कॉन्सेप्ट्स ने यीडा में 40,000 वर्ग मीटर के नए टेक्सटाइल यूनिट की नींव रखी, 5000 नौकरियों का...
गरीबों को उजाड़ने का दुस्साहस करने वाले बख्शे न जाएं : सीएम योगी
सीमा हैदर- सचिन मीणा की तबीयत बिगड़ी, घर में चल रहा है इलाज, चढ़ रहा है ग्लूकोस
विश्व पर्यावरण दिवस पर प्राधिकरण अधिकारियों ने लगाए पौधे
राष्ट्र लोकदल के प्रतिनिधिमंडल ने की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह से की मुलाकात, ग्रेनो प्राधिकरण आंदोलन के ...
किसान से रिश्वत मांगने पर सदर तहसील का कानूनगो निलंबित
"एकलव्यम् कला साहित्य संस्कृति संगम" का सफल आयोजन
यमुना सिटी में अब फेस एक में 230 एकड़ में विकसित होगी फिल्म सिटी
CAT परीक्षा और किसान महापंचायत के मद्देनजर धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) लागू , ...
महिला अस्पतालकर्मी को स्वास्थ्य केंद्र में बंद कर मारपीट
केजरीवाल ने गोवा में युवाओं को सरकारी नौकरियां समेत किए कई वादे
हाई राइज सोसाइटी में लगी भीषण आग, फायर हाइड्रेट सिस्टम ने आग पर काबू पाया