एसएसपी लव कुमार ने दो दरोगा को किया सस्पेंड
नोएडा : एसएसपी लव कुमार ने नोएडा के हरौला पुलिस चौकी में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। दोनों शराब के नशे में धुत मिले थे जिसके बाद एसएसपी ने ये कार्यवाही की है।
जानकारी के मुताबिक एएसपी अभिनंदन ने पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण किया था। जहां दोनों दरोगा नशे में मिले थे। एएसपी की रिपोर्ट पर एसएसपी लव कुमार ने यह कार्रवाई की है। निलंबित किए गए दरोगाओं में थाना सेक्टर-20 में तैनात संजीव बालियान व योगेन्दर सिंह शामिल हैं। एएसपी अभिनंदन ने बताया कि सोमवार देर रात को वह हरौला पुलिस चौकी चेकिंग के लिए पहुंचे जहां दोनों दरोगा नशे में मिले।
एक कंपनी के लोग कई बार हरौला पुलिस चौकी में कोर्ट का स्टे ऑर्डर देने गए थे लेकिन वहां स्टे ऑर्डर रिसीव नहीं किया जा रहा था। सोमवार रात को भी कंपनी के लोग कोर्ट का आदेश पुलिस चौकी पर देने गए थे। इस दौरान पुलिस चौकी पर दोनों दरोगा शराब के नशे में धुत थे। इसकी शिकायत मिलने पर उन्होंने पुलिस चौकी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में दोनों दरोगा शराब के नशे में धुत मिले। इसकी रिपोर्ट एसएसपी को भेजी गई थी। रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने दोनों को निलंबित कर दिया।