इंडियन आइडल के मंच पर पहुंचे “Helmet Man Of India” राघवेंद्र कुमार
राघवेंद्र कुमार सड़क सुरक्षा के लिए कई वर्षों से लोगों में जागरूकता फैला रहे हैं। पूरे देश में “Helmet Man Of India” के नाम से मशहूर राघवेंद्र कुमार के नाम सबसे ज्यादा हैलमेट बांटने का विश्व रिकॉर्ड है। फिलहाल, राघवेंद्र इनदिनों मुंबई में सिंगिंग रियल्टी शो इंडियन आइडल के मंच पर आमंत्रित किए गए हैं। राघवेंद्र का मानना है कि इतने बड़े मंच से सड़क सुरक्षा को लेकर अपील काफी घरों में जाएगी। हेलमेट पहनकर वाहन चलाने से ही जान का जोखिम न के बराबर रहता है।
इस मौके पर राघवेंद्र ने कहा- आज मुंबई मायानगरी में इंडियन आइडल सीजन 14 के सभी बचे हुए 12 विजेताओ से मिलकर खुशी हुई. माना की जीत कर यहां से कोई एक ही जाएगा. लेकिन आपसी दोस्ती जिंदगी भर मजबूती के साथ बनी रहेगी यही सिखाने आज शो में आया था.
राघवेंद्र कहते हैं कि सड़क और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट कवच की तरह काम करता है। हालांकि, इस बात को जानते हुए भी कई लोग इसे पहनना नहीं चाहते हैं। जिसके कारण वाहन चलाते समय हो रही दुर्घटनाओं में हो रही मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है।
राघवेंद्र कुमार मूलतः बिहार के रहने वाले हैं, लेकिन कई वर्षों से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। राघवेंद्र कई वर्षों से नोएडा सहित देश भर में हैलमेट बांटने का अभियान चलाते रहते हैं। दरअसल, राघवेंद्र के एक बेहद ही करीब मित्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इनके मित्र ने हेलमेट नहीं पहना था। जिससे आहत होकर राघवेंद्र ने यह तय किया कि वो पूरे देश में सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। राघवेंद्र कहते हैं कि मैंने तय किया है कि सड़क दुर्घटना में किसी मां की गोद सूनी नहीं होने दूंगा।इसके लिए उन्होंने अपनी नौकरी तक को भी छोड़ दिया।
घर तक बेचना पड़ा लेकिन जारी रखी मुहिम
राघवेंद्र के लिए इस जागरुकता अभियान को जारी रखना इतना भी आसान नहीं रहा है. दरअसल राघवेंद्र अपनी कमाई से खरीदकर लोगों को हेलमेट दिया करते हैं, इस कारण उनकी सारी सेविंग खत्म हो गई. एक समय आया जब वो पूरी तरह कर्जे में डूब गए थे. जिस कारण उन्होंने 2018 में अपना दिल्ली का घर भी बेच दिया था, लेकिन उन्होंने अपनी मुहिम को नहीं छोड़ा. हालांकि उनके रिश्तेदार उनके इस समाज सेवा के काम से खुश नहीं थे उनकी नजर में ये पागलपन था, लेकिन उनकी पत्नी ने उनका साथ दिया. पत्नी ने ज्वैलरी बेचकर अपने पति की मदद की. कई मुश्किलें आने के बाद भी हेलमेट मैन ने अपनी मुहीम नहीं रोकी.