सर्वदलीय आबादी बचाओ आंदोलन को मिला भाकियू लोकशक्ति का समर्थन
ग्रेटर नोएडा : निठारी गांव में आबादी बचाओ सर्वदलीय आंदोलन के आज सातवें दिन भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति नेअपनी ताकत के साथ किसानों की लड़ाई लड़ने के लिए समर्थन दिया। साथ ही सीएजी से मांग की, कि नोएडा प्राधिकरण के सभी अधिकारियों तहसीलदार JE, DCEO, नोएडा चेयरमैन की संपत्ति की CAG ऑडिट की जाए जिसमें इनके द्वारा खरीदे गए 5% के पर्सेंट प्लॉट अधिकारियों के द्वारा काटी कई कॉलोनियों का भी सीएजी ऑडिट कराया जाए।
नोएडा प्राधिकरण की किसान भगाओ गांव भगाओ नीति किसान मुक्त नोएडा गांव मुक्त नोएडा की नीति को भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति किसी भी हालत मे बर्दाश्त नहीं करेगी चाहे इसके लिए पूरे भारत मे किसान यूनियन लोक शक्ति को आर-पार की लड़ाई लड़नी पड़े। समर्थन देने वालों में आज राजेश उपाध्या,य चौधरी बाली सिंह, सुभाष चौहान, राजेंद्र चौहान, लीलू चौधरी, रंजीत शर्मा, ओमदत्त चौहान, विकास चौधरी, अमित चौधरी हरवीर बाबा, मटरु नागर. अजब सिंह भाटी, फिरे चौहान, महेंद्र चौहान आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।