घर में घुसे चोर की धुनाई, पब्लिक ने पुलिस के किया हवाले
ग्रेटर नोएडा: कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर स्वर्णनगरी में आज सुबह मकान में घुसकर चोरी करते हुए एक चोर को सेक्टरवासियों ने पकड़ लिया। लोगो ने बताया कि उसके दो साथी फरार हो गए। सेक्टर के लोगो ने आरोपी की जमकर धुनाई कर दी और कासना पुलिस को बुलाकर चोर को दे दिया।
कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर स्वर्ण नगरी में सुबह करीब 7 बजे डी ब्लॉक स्थित छात्र संदीप के मकान में तीन चोर घुस गए। चोरों का एक साथी बाइक के पास खड़ा रहा, जबकि दूसरा मकान के गेट पर निगरानी करने लगा और तीसरा अंदर कमरे में जा घुसा। कमरे में अंदर घुसे चोर ने दो मोबाइल फोन व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। इसी दौरान संदीप व उनके साथी चंद्रदेव ने उसे देख लिया तो चोर ने संदीप से बोला कि वो अपने साथी राहुल से मिलने आया हुआ था। संदीप व चंद्रदेव ने आरोपी को मौके पर पकड़ लिया। जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। आरोपी ने खुद को बिजनौर का रहने वाला बताया है।
सेक्टर के लोगों ने बताया कि चोर पकड़े जाने की सूचना पुलिस को दी। चोर की सूचना मिलने पर सेक्टरवासियों की भीड़ जमा हो गई। बताया जाता है कि कुछ लोगों ने आरोपी की पिटाई भी की। इसके साथ ही 100 नंबर पर फोनकर पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
कासना कोतवाली के प्रभारी यतेंद्र कुमार ने बताया कि सेक्टर के लोगो ने एक चोर को पुलिस के हवाले किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। उसके फरार साथियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी।