ग्यारहवीं कक्षा के मेधावी 239 विद्यार्थियों को सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया
ग्रेटर नोएडा। आज सम्मान-समारोह में शैक्षणिक क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ग्यारहवीं कक्षा के 239 मेधावी विद्यार्थियों को स्कॉलर मैडल, स्कॉलर ब्लेज़र, स्कॉलर बैज़, प्रशस्ति पत्र आदि देकर मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने सम्मानित किया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डी पी एस सोसायटी के चेयरमैन श्री बी के चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनका कहना था कि शिक्षा विद्यार्थियों को अध्यवसाय के साथ नैतिक विकास और चारित्रिक उत्थान से भी युक्त करती है। सफलता के लिए परिश्रम आवश्यक है ।
अपने स्वागत भाषण में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती संध्या अवस्थी जी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के सम्मान और पुरस्कार विद्यार्थियों को उत्साहित कर उन्हें सफलता के लिए प्रेरित करते रहते हैं।
समारोह में प्रो विभा चतुर्वेदी, (सेवानिवृत्त) दर्शनशास्त्र, दिल्ली विश्वविद्यालय और सुश्री मेधा रूपम, सीईओ, ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण, जैसे सम्मानित अतिथि भी उपस्थित थे और उन्होंने छात्रों के प्रर्दशन की सराहना की। धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।