ग्रेटर नोएडा में हुआ फर्स्ट ग्रेनो चैंपियंस ट्रॉफी रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में 9 और 10 दिसंबर को फर्स्ट ग्रेनो चैंपियंस ट्रॉफी रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। इस चैंपियनशिप का आयोजन ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा किया गया। इस आयोजन में स्केट की चार केटेगरी अडजस्टेबल, क्वाड, टॉय इनलाइन, प्रोफेशनल इनलाइन स्केट की 4 साल से लेकर 16 साल से ऊपर तक के बालक व् बालिका वर्ग का 300 व् 500 मीटर रेस का आयोजन किया गया था। ग्रेनो के अध्यक्ष आकाश रावल ने बताया की इस चैंपियनशिप में 43 अकादमी व् स्कूल से 690 खिलाडियों ने भाग लिया था।
आयोजन का उद्धघाटन प्रकाश रावल ने फीता काटकर किया। इस चैंपियनशिप में जीतने वाले पहले, दूसरे और तीसरे खिलाडियों को अतिथि ग्रेटर नॉएडा स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंदर नागर, निष्कर्ष मेडिकेयर सेंटर के चेयरमैन डॉक्टर सुशिल भाटी, रोलर स्केट बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मनीष भाटी, लीयू स्पोर्ट्स के चेयरमैन योगेश अग्रवाल, ग्रेनो रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के मेंबर पवन कुमार और रमेशवर राघव, भीम सिंह त्यागी, नीरज कुमार, सूर्यभान सिंह, राजीव कनोजिया , अमित लुक्कर, ग्रेनो के स्केटिंग कोच अनुज रावल द्वारा मैडल और प्रमाण पत्र देकर खिलाडियों को सम्मानित किया गया और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और साथ ही इस चैंपियनशिप में ओवर ऑल चैंपियन फर्स्ट ग्रेनो चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का ख़िताब आज़ाद रोलर स्पोर्ट्स अकादमी को दिया गया। आज़ाद रोलर स्पोर्ट्स अकडेमी के 32 खिलाडियों ने 12 गोल्ड, 16 सिल्वर, 4 ब्रोंज मैडल जीतकर पहले स्थान की जीत हासिल की।
जीतने वाले बच्चों के नाम इस प्रकार है
अडजस्टेबल स्केट केटेगरी
300 और 500 मीटर रेस
1) अद्विका सिसोदिया
केटेगरी 4
दो गोल्ड मैडल
2) अक्षिता सिंह
अंडर 6
दो गोल्ड मैडल
3) सवेरा
दो गोल्ड मैडल
4) देवांश कुमार
दो गोल्ड मैडल
5) शिवन्या
दो गोल्ड मैडल
6) कार्तिक मोतला
दो गोल्ड मैडल
7) आरोही गुजरती
दो गोल्ड मैडल
8) वैभव पाल
दो मैडल
9) रिहान खान
दो गोल्ड मैडल
क्वाड स्केट केटेगरी
300 और 500 मीटर रेस
1) चंद्रजा
दो गोल्ड मैडल
2) श्रद्धा
दो गोल्ड मैडल
3) अक्षित चौधरी
दो गोल्ड मैडल
4) सोफ़िया
दो गोल्ड मैडल
5) वंश शर्मा
दो गोल्ड मैडल
6) इशिता सिंह
दो गोल्ड मैडल
7) शौर्य पाल
दो गोल्ड मैडल
8) आन्या सिंह
दो गोल्ड मैडल
9) सोहेल खान
दो गोल्ड मैडल
10) रुद्रांश राज
गोल्ड मेडल
टॉय इनलाइन स्केट केटेगरी
300 और 500 मीटर रेस
1) रुद्रान पंवार
दो गोल्ड मैडल
अंडर – 6 बॉय
2) पहल नगपाल
अंडर – 6 गर्ल
गोल्ड मैडल
300 मीटर रेस
3) सावी
अंडर- 6 गर्ल
गोल्ड मैडल
500 मीटर रेस
4) अक्षज
अंडर 8 बॉय
गोल्ड मैडल
300 मीटर रेस
5) जोहन
अंडर 8 बॉय
गोल्ड मैडल
300 मीटर रेस
6) ऐशानी
अंडर 8 गर्ल
गोल्ड मैडल
300 मीटर रेस
7) तनिष्का
अंडर 8
गोल्ड मैडल
500 मीटर रेस
8) हर्ष चौधरी
अंडर 10 बॉय
गोल्ड मैडल
300 मीटर रेस
9) प्रणय राणा
अंडर 10 बॉय
गोल्ड मैडल
500 मीटर रेस
10) इरा
अंडर 10 गर्ल
दो गोल्ड मैडल
300 और 500 मीटर रेस
11) मुदित
अंडर 12 बॉय
दो गोल्ड मैडल
12) प्रणवी
अंडर 12 गर्ल
गोल्ड मैडल
300 मीटर रेस
13) अंशिका नारायण
अंडर – 12 गर्ल
गोल्ड मैडल
14) श्रेय कक्कर
अंडर-14 बॉय
दो गोल्ड मैडल
300 और 500 मीटर रेस
15) मनरीत कौर
अंडर-14 गर्ल
दो गोल्ड मैडल
300 और 500 मीटर रेस
16) आदित्य वर्मा
अंडर 16 बॉय
दो गोल्ड मैडल
300 और 500 मीटर रेस
17) कृश्वी आहूजा
अंडर 16 गर्ल
दो गोल्ड मैडल
300 और 500 मीटर रेस
प्रोफेशनल इनलाइन स्केट केटेगरी
300 और 500 मीटर रेस
1) रुहान नयाल
अंडर 6 बॉय
दो गोल्ड मैडल
300 और 500 मीटर रेस
2) आर्य माहेश्वरी
अंडर 6 गर्ल
दो गोल्ड मैडल
300 और 500 मीटर रेस
3) शिवांश
अंडर 8 बॉय
दो गोल्ड मैडल
300 और 500 मीटर रेस
4) अमायरा यादव
अंडर 8 गर्ल
दो गोल्ड मैडल
300 और 500 मीटर रेस
5) इशांत गौतम
अंडर 10 बॉय
दो गोल्ड मैडल
300 और 500 मीटर रेस
6) जश्वी
अंडर 10 गर्ल
दो गोल्ड मैडल
7) शिवम् कुमार
अंडर 12 बॉय
दो गोल्ड मैडल
300 और 500 मीटर रेस
8) आहना पंवार
अंडर 12 गर्ल
दो गोल्ड मैडल
300 और 500 मीटर रेस
9) कुलश्रेष्ठ
अंडर 14 बॉय
दो गोल्ड मैडल
300 और 500 मीटर रेस
10) काशवी शर्मा
अंडर 14 गर्ल
दो गोल्ड मैडल
300 और 500 मीटर रेस
11) निस्चल चौहान
अंडर 16 बॉय
दो गोल्ड मैडल