निदान और ट्रीटमेंट ने दिया 55 वर्षीय पेरालाइज़्ड व्यक्ति को नया जीवन

नोएडा : मेट्रो अस्पताल नोएडा में 55 वर्षीय एक ऐसे मरीज का सफल इलाज किया गया है जिनके पैरों में पैरालिसिस के कई अटैक पड़ गए थे। अटैक का ये सिलसिला 6 महीने से चल रहा था। यूपी के इस मरीज को दोनों पैरों में जब 3 अलग-अलग पैरालिसिस अटैक पड़े, उसके बाद मरीज़ को नोएडा के मेट्रो अस्पताल लाया गया।

मरीज को जब ये दिक्कत हो रही थी, तो उसके शहर में तब रोग का निदान (डायग्नोसिस) नहीं हो पाया था और यूं ही इलाज किया जाता रहा। मरीज़ में इस इलाज से कई बार थोड़ा सुधार आया लेकिन फिर कुछ समय बाद वही अटैक फिर से पड़ने लगा। इससे मरीज़ के दोनों पैरों में कमजोरी होने लगी थी इस कारण पेशाब के लिए फोले कैथेटर की भी आवश्यकता उन्हें पड़ती थी। जब मरीज को तीसरा और सबसे गंभीर अटैक पड़ा तो उनकी स्थिति काफी खराब हो गई, वह बिस्तर पर आ गए। इसके साथ ही मरीज की नज़र भी कमजोर होने लगी थी।

मेट्रो अस्पताल पहुंचने पर मरीज की गहन जांच-पड़ताल की गई। एमआरआई (MRI) स्कैन, लम्बर पंचर (Lumbar Puncture) या सीएसएफ स्टडी, स्पेसिफिक ब्लड टेस्ट और एक वीईपी (VEP) टेस्ट कराया गया।

*मेट्रो अस्पताल, नोएडा में इस मरीज का इलाज करने वाली, न्यूरोलॉजी विभाग की सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर पूजा कुशवाह ने बताया कि* “हमारी एक्सपर्ट मेडिकल टीम ने जांच-पड़ताल से मरीज में डिमाइलेटिंग डिसऑर्डर नामक न्यूरोलॉजी बीमारी का पता लगाया। इस बीमारी का समय रहते इलाज किया जाए तो मरीज़ पूरी तरह ठीक हो जाता है। दरअसल यह बीमारी (डिमाइलेटिंग डिसऑर्डर)अक्सर शरीर के विभिन्न हिस्सों में पैरापेरेसिस, क़्वाड्रीपेरिसिस, विजन लॉस और झनझनाहट या सुन्नता जैसे लक्षणों के साथ बार-बार अटैक के रूप में सामने आती है। इन मामलों में समय रहते निदान से न केवल इलाज़ आसान हो जाता है बल्कि मरीज़ को गंभीर विकलांगता से बचाया जा सकता है।

डॉक्टर पूजा कुशवाह ने आगे बताया कि ”मरीज के रोग की पुष्टि हो गई थी और उस हिसाब से लगातार पांच दिन तक उसे एक विशेष प्रकार का इंजेक्शन दिया गया। इस ट्रीटमेंट से मरीज की कमजोरी में काफी सुधार हुआ, जिससे उसे मूवमेंट करने में मदद मिली। इसके अलावा, हमने भविष्य के पैरापेरेसिस अटैक को रोकने के लिए भी एक ट्रीटमेंट प्लान बनाया, जिस पर रोगी और उसके परिवार के साथ चर्चा की गई। मरीज की बाद में फिजियो थेरेपी भी शुरू की गईं। अब मरीज़ खुद से चल सकता है और फोली कैथेटर भी हटा दिया गया है।”

मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की डायरेक्टर व न्यूरोसाइंसेज की एचओडी डॉक्टर सोनिया लाल गुप्ता ने कहा, ”समय पर इस बीमारी का निदान और टारगेटेड इलाज, रोग को ठीक करने, रिकवरी को बेहतर करने और जीवन की क़्वालिटी सुधारने में महत्वपूर्ण है। यह मामला जागरूकता की महत्वपूर्ण भूमिका को दिखाता है और इससे पता चलता है कि समय पर इलाज कितना जरूरी होता है। मैं जनता से अनुरोध करुँगी कि वे शुरुआती न्यूरोलॉजिकल लक्षणों के बारे में सतर्क रहें, और समय पर निदान कराकर बीमारी का तुरंत इलाज कराएं। ”

दरअसल इस बीमारी में हमारे नर्वस सिस्टम की प्रोटेक्टिव लेयर जिसे माइलिन के नाम से जाना जाता है, वह प्रभावित होती है। ऐसे में बीमारी के जोखिमों, कारकों और शुरुआती लक्षणों की पहचान बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है, क्यूंकि शुरुआती दौर में इलाज आसान होता है। अनुवंशिक प्रवृत्ति (हेरेडिटरी), वायरल संक्रमण और पर्यावरणीय कारक सहित कई कारक डिमाइलेटिंग डिसऑर्डर होने के रिस्क को बढ़ाते हैं।

यह भी देखे:-

आगामी 21 जून 2024 को शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम ग्रेटर नोएडा एवं नोएडा स्टेडियम सेक्टर-21 नोएडा मे...
कैलाश अस्पताल समूह जल्द अत्याधुनिक अल्ट्रा मॉडर्न सुविधाओं से होगा लैस, शुरू होने जा रही हैं कई सुवि...
कोरोना अपडेट : जानिये आज क्या कहते है रिपोर्ट 
उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य, सरकारी सुविधाओं को जनता के द्वार तक पहुंचाना है - जेवर विधायक धीरेन्द्...
आयुर्योग एक्सपो 2019 : योगगुरु स्वामी रामदेव ने मेगा शिविर का संचालन किया, 25 हजार साधकों ने लिया ...
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो ने जिला जेल में लगाया निशुल्क नेत्र जांच शिविर, बंदियों को नि: शुल्क वितरित ...
कोरोना : देश में थम रही रफ्तार, जानें क्‍या कहते हैं आंकड़े
गौतमबुद्ध नगर में आज कोरोना के कितने मरीज मिले , जानिए , 670 अब भी सक्रिय
U.P. के मेडिकल कॉलेज होंगे शुरू, उपलब्ध होंगी मरीजों के लिए सारी सेवाएं, गाइडलाइन जारी
रोटरी क्लब ग्रेनो का इंस्टॉलेशन सेरेमनी व दीपावली सेलिब्रेशन का हुआ कार्यक्रम
जरूरतमंद श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 
रामेश चैरिटेबल ट्रस्ट व रोटरी द्वारा नि:शुल्क स्वाथ्य शिविर आयोजित
कोरोना अपडेट: जानिए गौतमबुद्ध नगर का क्या है हाल
कोरोना अपडेट: जानिए गौतमबुद्ध नगर का क्या है हाल 
GIMS में "मातृ एवं नवजात आपात स्थिति" पर प्रशिक्षण
उत्तर प्रदेश : पेट्रोल 94.94 और डीजल 86.89 रुपये प्रति लीटर, दीपावली उपहार